जनवरी में MG मोटर और किआ ने की बंपर बिक्री, इन मॉडलों ने बढ़ाई मांग
भारतीय बाजार में अपनी पकड़ को मजबूत करते हुए किआ इंडिया और MG मोटर ने जनवरी महीने में बिक्री में जबरदस्त बढ़त हासिल की है। दोनों कंपनियों ने बीते महीने की अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी की है, जिसमें MG मोटर को सालाना आधार पर जहां 19.54 प्रतिशत की बढ़त मिली है। वहीं, किआ इंडिया की बिक्री में 1.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ। गौरतलब है कि दोनों कंपनियों ने सेमीकंडक्टर चिप की कमी के बावजूद यह बढ़त हासिल की है।
कैसी रही सालाना आधार पर बिक्री?
जनवरी महीना MG मोटर के कार बाजार के लिए काफी धमाकेदार रहा। इस साल जनवरी में कंपनी ने कुल 4,306 यूनिट्स की बिक्री की जो बीते साल इस दौरान 3,602 यूनिट्स थी। इस तरह कंपनी को सालाना आधार पर शानदार 19.54 प्रतिशत की बढ़त मिली है। वहीं, किआ इंडिया की कुल बिक्री 19,319 यूनिट्स की थी, जो 2021 में इस दौरान 19,056 यूनिट्स थी। इस तरह किआ की बिक्री सालाना आधार पर 1.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ रही।
मासिक आधार पर भी मिली जबरदस्त बढ़त
महीने-दर-महीने की जाने वाली बिक्री के आंकड़े भी इन दोनों कंपनियों के लिए अच्छे रहें। MG ने जनवरी, 2022 में कुल 1,809 यूनिट्स की अधिक बिक्री की जो दिसंबर, 2021 में 2,497 यूनिट्स थी। इस तरह साल के शुरुआती महीने में MG मोटर को जबरदस्त 72.45 प्रतिशत की मासिक बढ़त मिली है। दूसरी तरफ किआ को भी जनवरी में बिक्री मुनाफा हुआ। किआ ने दिसंबर की तुलना में जनवरी में 11,259 यूनिट्स अतिरिक्त बेचीं।
इन गाड़ियों ने बढ़ाई बिक्री
कार निर्माता किआ इंडिया का मानना है कि मांग में इस तरह की वृद्धि बाजार में उनकी बढ़ती पकड़ का संकेत है। किआ सेल्टोस 11,483 यूनिट्स के साथ किआ का सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल रहा, इसके आलवा किआ की नई कैरेंस को महज 24 घंटों में 7,738 यूनिट्स की बुकिंग मिली। वहीं, MG ने बीते साल हेक्टर की 31,509 यूनिट्स, ZS EV की 2,798 यूनिट्स, ग्लॉस्टर की 3,823 यूनिट्स और एस्टर की 2,143 यूनिट्स की बिक्री की थी।
MG जल्द लाने वाली है ZS EV फेसलिफ्ट कार
MG मोटर जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक कार ZS फेसलिफ्ट को लॉन्च करने वाली है। गुजरात के हलोल में कंपनी की फैक्ट्री के पास इसे कई बार टेस्टिंग करते देखा गया है। देखने पर 2022 MG ZS इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट एस्टर और यूरोप में पेश किये गए फेसलिफ्टेड ZS EV मॉडल की तरह ही दिखाई देती है। इसमें 72kWh का बड़ा बैटरी पैक मिलेगा जो एक बार चार्ज करने पर 439 किलोमीटर चलने में सक्षम होगी।