
एक्टिवा 125 की तुलना में अप्रिलिया SR 125 स्कूटर कितना है बेहतर? देखें इनकी तुलना
क्या है खबर?
पियाजियो ने हाल ही में अपने बहुचर्चित स्कूटर अप्रिलिया SR 125 के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया था।
यह स्कूटर अपने बेहतरीन फीचर्स और स्टाइलिस लुक की वजह से युवा खरीदारों को काफी आकर्षित भी कर रहा है। 125cc के सेगमेंट में यह भारत के पसंदीदा स्कूटर एक्टिवा 125 को टक्कर देता है।
इसलिए आज हम इन दोनों 125cc के स्कूटरों की तुलना करने जा रहे हैं, ताकि इनमे से सही विकल्प चुना जा सके।
लुक
कैसा है दोनों स्कूटरों का लुक?
डिजाइन की बात करें तो अप्रिलिया SR 125 में एक नया हेडलाइट-माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट फुटबोर्ड, पिलर ग्रैब रेल के साथ सिंगल-पीस सीट और अपडेटेड ग्राफिक्स के साथ नया पेंटवर्क दिया गया है।
वहीं, होंडा एक्टिवा 125 BS6 स्कूटर की बात करें यह कॉस्मेटिक अपडेट के साथ आता है, जिसमें फ्रंट ऐप्रन और किनारों पर क्रोम इंसर्ट्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें एक नई LED हेडलाइट और शार्प लुक वाला वाइजर और ऐप्रन है।
साइज
क्या है डायमेंशन?
डायमेंशन कि बात करें तो अप्रिलिया SR 125 1985mm लंबा, 806mm चौड़ा और 1261mm ऊंचा है, वही एक्टिवा 125 साइज के मामले में थोड़ा छोटा है। यह 1850mm लंबा, 707mm चौड़ा और 1170mm ऊंचा है।
व्हीलबेस के मामले में भी अप्रिलिया SR 125 1365mm व्हीलबेस के साथ आता है, जबकि एक्टिवा 125 में 1260mm का व्हीलबेस दिया गया है। इस तरह अप्रिलिया SR 125 डायमेंशन के हिसाब से बड़ा नजर आता है।
फीचर्स
कौन सा स्कूटर है ज्यादा फीचर्स से लैस?
अप्रिलिया SR 125 में फीचर्स के तौर पर फुली डिजिटल कंसोल दिया गया है, जिसमें एक डिजिटल स्पीडोमीटर और टैकोमीटर, यात्रा की जानकारी, रियल-टाइम फ्यूल कंजंप्शन डाटा और यहां तक कि टॉप स्पीड तक पहुंचने पर इंडिकेटर भी मिलता है।
दूसरी तरफ होंडा एक्टिवा 125 में स्पीड के लिए एनालॉग काउंटर के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल और ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज, फ्यूल-एफिशिएंसी, डिस्टेंस-टू-एम्प्टी जैसी जानकारी के लिए एक डिजिटल डिस्प्ले मिलता है।
पावरट्रेन
इंजन और माइलेज में किसने मारी है बाजी?
अप्रिलिया SR 125 में 124.45cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 3-वाल्व इंजन दिया गया है जो 9.92PS की पावर और 9.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
वहीं, एक्टिवा 125 थोड़े कम पावर के साथ आता है। इसमें 124cc का फैन कूल्ड 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है, जो 8.29PS की पावर और 10.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है। हालांकि, ट्रांसमिशन के लिए दोनों स्कूटर CVT गियरबॉक्स के साथ आते है।
इस तरह अप्रिलिया SR 125 थोड़ा इंजन के मामले में ज्यादा पावरफुल है।
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स के हिसाब से कौन है ज्यादा सुरक्षित?
सुरक्षा मानकों की बात करें तो होंडा एक्टिवा 125 के फ्रंट साइड पर टेलीस्कोपिक और रियर साइड पर 3-स्टेप एडजस्टेबल स्प्रिंग लोडेड हाइड्रॉलिक सस्पेंशन दिए गए हैं।
दूसरी तरफ SR 125 में कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। स्कूटर्स को आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर एक मोनो-शॉक यूनिट से लैस किया गया है।
इस तरह सुरक्षा के मामले में दोनों स्कूटर को सुरक्षित राइडिंग के लिए बनाया गया है।
कीमत
कीमत के मामले में कौन है बजट फ्रेंडली?
कीमत के मामले में दोनों स्कूटरों में जबरदस्त अंतर देखा गया है। एक तरफ जहां अप्रिलिया SR 125 की शुरुआती कीमत 1.08 लाख रुपये है, वहीं, होंडा एक्टिवा 125 काफी किफायती कीमत के साथ महज 72,203 रुपये से शुरू होता है और टॉप वेरिएंट के लिए 80,325 रुपये तक जाता है।
अगर कुछ लेटेस्ट फीचर्स को नजरअंदाज किया जाए तो एक्टिवा 125 कम कीमत पर अच्छा विकल्प है, पर फीचर्स के मामले में SR 125 का कोई मुकाबला नहीं है।