Page Loader
भारत में लॉन्च हुए 2021 अप्रिलिया SR 125 और SR 160 स्कूटर, जानिए इनके फीचर्स
लॉन्च हुए 2021 अप्रिलिया SR 125 और SR 160

भारत में लॉन्च हुए 2021 अप्रिलिया SR 125 और SR 160 स्कूटर, जानिए इनके फीचर्स

लेखन अविनाश
Nov 16, 2021
11:32 pm

क्या है खबर?

पियाजियो अपने बहुचर्चित स्कूटर अप्रिलिया SR 160 और SR 125 के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च कर दिया है। इन्हे कई बार भारत की सड़कों में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। नए अप्रिलिया SR 125 और SR 160 पुराने मॉडल की तुलना में बेहतर फीचर्स से लैस हैं और इनका शानदार स्टाइल युवा खरीदारों को आकर्षित करेगा। SR 125 को एक वेरिएंट, जबकि SR 160 को तीन- स्टैण्डर्ड, कार्बन और रेस वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है।

डिजाइन

लुक के मामले में एक जैसे दीखते हैं दोनों स्कूटर

डिजाइन की बात करें तो दोनों ही स्कूटरों में एक नया हेडलाइट-माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट फुटबोर्ड, पिलर ग्रैब रेल के साथ सिंगल-पीस सीट और अपडेटेड ग्राफिक्स के साथ ही नया पेंटवर्क देखने को मिलेगा। पियाजियो के दोनों स्कूटरों में 14-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैलोजन हेडलैंप और टेललाइट भी दिया जाएगा। हालांकि, एक जैसे प्लेटफॉर्म पर बने होने के बाद भी ये अपने पुराने मॉडल से मस्कुलर दिखते हैं।

इंजन

कितने दमदार हैं इनके इंजन?

2021 अप्रिलिया SR 125 में 124.45cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 3-वाल्व इंजन दिया गया है जो 9.78hp की पावर और 9.7Nm का टार्क जेनरेट करता है। दूसरी तरफ SR 160 में 160.03cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 10.86hp की पावर और 11.6Nm का टार्क उत्पन्न करता है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों स्कूटरों में CVT गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। बेहतर राइडिंग के लिए इसके फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक और रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

फीचर्स

मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स

सुरक्षा का ध्यान रखते हुए SR 125 में कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम और SR 160 में सिंगल चैनल ABS दिया गया है। अपडेटेड अप्रिलिया SR 160 और SR 125 में फुली डिजिटल कंसोल दिया गया है, जिसमें एक डिजिटल स्पीडोमीटर और टैकोमीटर, यात्रा की जानकारी, रियल-टाइम फ्यूल कंजंप्शन डाटा और यहां तक ​​कि टॉप स्पीड तक पहुंचने पर इंडिकेटर भी मिलेगा। स्कूटर्स को आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर एक मोनो-शॉक यूनिट से लैस किया गया है।

जानकारी

क्या है इनकी कीमत?

भारत में नई अप्रिलिया SR 125 की कीमत 1,07,595 रुपये जबकि SR 160 की कीमत 1,17,494 रुपये है। (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम, पुणे) ये स्कूटर्स भारतीय बाजार में उपलब्ध कई स्कूटरों को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।