हाइब्रिड कारें क्या होती हैं और ये पेट्रोल कारों से कैसे अलग हैं?
क्या है खबर?
इन दिनों भारत में हाइब्रिड कारें धूम मचा रही हैं। इसमें लग्जरी कार निर्माता वोल्वो की XC90 से लेकर देश की जानी-मनी कंपनी होंडा की सिटी हाइब्रिड कार तक शामिल हैं।
जैसा कि नाम से ही पता चलता है, हाइब्रिड कार दो तरह के इंजनों का मिश्रण है जिसे एक साथ इस्तेमाल किया जाता है।
पर क्या आप जानते हैं कि असल में हाइब्रिड कार क्या होती है और ये कैसे काम करती है?
आइये जानते हैं इसके बारे में।
जानकारी
क्या होती है हाइब्रिड कार?
हाइब्रिड कार दो तरह की इंजन से मिलकर बनी होती है जिसमें एक सामान्य ईंधन वाला इंजन होता है और दूसरा बैटरी से चलने वाला इलेक्ट्रिक मोटर होती है।
इस तरह इन कारों को एक समय पर पेट्रोल या डीजल से वहीं, दूसरे समय में इलेक्ट्रिक कार की तरह चलाया जा सकता है।
भारत में अभी जो हाइब्रिड कारें मौजूद हैं वो लिक्विड फ्यूल के तौर पर पेट्रोल का इस्तेमाल करती हैं।
प्रोसेस
कैसे काम करती हाइब्रिड कारें?
इन गाड़ियों को पेट्रोल या इलेक्ट्रिक दोनों मोड पर चलाया जा सकता है। हालांकि, इलेक्ट्रिक कारों की तरह इसे चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि इसकी बैटरी कार के ईंधन से चलने पर खुद ही चार्ज हो जाती है।
साथ ही यह एक्स्ट्रा पावर के रूप में छोटे इंजन की तरह काम करती है। इस तरह बैटरी कार के रुकने पर एक्स्ट्रा पावर देकर इंजन को पूरी तरह बंद होने से बचाती है।
जानकारी
ये हैं हाइब्रिड कार के फायदे
इनका सबसे बड़ा फायदा है कि दो तरह के फ्यूल पावर की वजह से कार की ड्राइविंग रेंज बढ़ जाती है। यह फ्यूल कार के मुकाबले पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाती है, साथ ही इलेक्ट्रिक कार होने के नाते इसमें टैक्स बेनेफिट भी मिलते हैं।
तुलना
पेट्रोल या हाइब्रिड कौन-सी कारे हैं ज्यादा किफायती?
अगर पेट्रोल यानी कंबशन इंजन और हाइब्रिड इंजन की तुलना की जाए तो इसमें कोई शक नहीं कि एक हाइब्रिड इंजन में आपको ज्यादा किफायती राइड मिलेगी क्योंकि इसमें केवल पेट्रोल की तुलना में रनिंग कॉस्ट कम हो जाता है। इसका खास कारण यह है कि कार मोटर से भी चलती है।
इस तरह इसमें पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों का ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।
दूसरी तरफ लिमिटेड ऑप्शन के साथ इनको रिपेयर करने में ज्यादा खर्च होता है।
जानकारी
भारत में कौन सी हाइब्रिड कारें हैं मौजूद?
अगर आप भी इन दिनों एक हाइब्रिड कार खरीदना चाहते हैं तो आपके पास मुख्य रूप से कुल 10 गाड़ियों का विकल्प है।
इसमें MG हेक्टर, टोयोटा ग्लैंजा, लेक्सस ES, वोल्वो XC90, BMW 7 सीरीज, होंडा सिटी हाइब्रिड और पोर्श जैसी कारें भारत में बिक्री के लिए हैं।
सबसे सस्ती कार की बात करें तो देश में सबसे सस्ती हाइब्रिड कार MG की हैक्टर स्टाइल 1.5 पेट्रोल टर्बो MT है, जिसकी कीमत 13.5 लाख रुपये है।