
टेस्टिंग के दौरान दिखी रॉयल एनफील्ड की स्क्रैम 400 और शॉटगन 650
क्या है खबर?
अगले साल भारत में रॉयल एनफील्ड अपनी स्क्रैम 400 और शॉटगन 650 मोटरसाइकिल को लॉन्च कर सकती है।
कंपनी की इन दोनों बाइकों को भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।
टेस्टिंग के दौरान ली गई तस्वीरों से बाइक के डिजाइन का पता चलता है कि इनमें स्लोपिंग ईंधन टैंक, गोल हेडलाइट और बड़ा एग्जॉस्ट सिस्टम उपलब्ध होगा।
आइये जानते है इन बाइक के अन्य फीचर्स के बारे में।
डिजाइन
मिलेगा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और सर्कुलर हेडलाइट
दोनों ही बाइक्स को अलग-अलग डिजाइन में बनाया गया है।
कंपनी की रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 400 बाइक एक रोड-बायस्ड टूरर बाइक होगी, जबकि शॉटगन 650 को पुराने क्रूजर लुक के साथ पेश किया जाएगा।
बाइक को स्लोपिंग ईंधन टैंक, ऊंचे हैंडलबार, गोल हेडलाइट और साइड मिरर, और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
स्क्रैम 400 में स्पोक व्हील और वहीं शॉटगन 650 मिक्स्ड मेटल पहिये और डबल क्रोम एग्जॉस्ट उपलब्ध होंगे।
इंजन
कैसा होगा दोनों बाइक्स का इंजन?
रॉयल एनफील्ड अपनी बाइक्स को दमदार इंजन के साथ पेश करती है।
कंपनी की स्क्रैम 400 में 411cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 24.6hp की पावर और 32Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।
वहीं, शॉटगन 650 में 648cc का एयर-कूल्ड इंजन उपलब्ध होगा जो 47.6hp की पावर और 52Nm का टार्क जनरेट करेगा।
ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।
फीचर्स
मिलेंगे ये सेफ्टी फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 400 और शॉटगन 650 में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए जा सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो बाइक्स को ABS के साथ भी पेश किया जा सकता है।
सस्पेंशन के लिए दोनों ही बाइक में आगे की तरफ इनवर्टेड टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ
एक मोनो-शॉक यूनिट या ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए जाएंगे।
दोनों ही बाइक्स को लॉन्ग राइड्स के लिए बनाया गया है।
जानकारी
क्या होगी इनकी कीमत?
भारतीय बाजार में, रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 400 एडवेंचर बाइक की कीमत लगभग 1.95 लाख रुपये, जबकि शॉटगन 650 की कीमत लगभग 3 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम)