इस साल भारतीयों के दिलों पर छाए ये स्कूटर्स, जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ इनका चला जादू
साल 2020 का आखिरी महीना चल रहा है और इसके बाद नया साल शुरू हो जाएगा। नए साल की शुरुआत के साथ बाजार में नए-नए मॉडल्स के वाहन आने भी शुरू हो जाएंगे। अगले साल विभिन्न ऑटो कंपनियां भी नए-नए स्कूटर्स और बाइक्स लॉन्च करने वाली हैं। ऐसे में हम आपको आज उन स्कूटर्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने इस साल भारतीय बाजार में लोगों का दिल जीता है। आइए, जानें इस साल किन स्कूटर्स का चला जादू।
होंडा एक्टिवा 6G (Honda Activa 6G)
इस साल भारतीय बाजार में अपने शक्तिशाली इंजन और बेहतर परफॉर्मेंस से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले स्कूटर्स में होंडा एक्टिवा 6G भी शामिल है। भारत में होंडा के स्कूटर्स को काफी पसंद किया जाता है। यही कारण है कि इसकी छठी जेनरेशन बाजार में बिक रही है। इसमें कंपनी ने BS6 कंप्लाएंट 110CC का इंजन दिया है, जो 8bhp की अधिकतम पावर और 9nm का टॉर्क देता है। इसकी कीमत 76,474 रुपये है।
बजाज चेतक (Bajaj Chetak)
2020 में भारत में अपना जादू चलाने वाले स्कूटर्स में बजाज चेतक भी शामिल है। यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है। एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह 95 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। यह दो राइडिंग मोड्स सिटी और स्पोर्ट में उपलब्ध है। इसमें डिजिटल कंसोल भी दिया गया है, जिससे राइडर अपना स्मार्टफोन भी कनेक्ट कर सकता है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 1-1.15 रुपये के बीच में है।
नया एथर 450X (New Ather 450X)
इस साल जनवरी में लॉन्च हुए नए एथर 450X को भी इस साल काफी पसंद किया गया। इसमें 2.9kwh का बैटरी पैक दिया गया है, जो स्कूटर को 8bhp की पावर और 26nm का अधिकतम टॉर्क देता है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह 116 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। इस स्कूटर में दो मोड राइड और ईको दिया गया है। इसकी कीमत 1.27-1.46 लाख रुपये के बीच में है।
TVS आईक्यूब (TVS iQube)
इस लिस्ट में अगला नाम TVS के आईक्यूब का भी है। इसने भी इस साल भारतीय बाजार में खूबर धमाल मचाया है। इसकी टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटा है। बता दें कि यह 4.2 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसमें भी दो राइडिंग मोड्स इकॉनमी और पावर मोड दिया गया है। बता दें कि भारत में इसकी कीमत 1,31,077 रुपये है।
यामाहा रे ZR 125 125 FI (Yamaha Ray ZR 125 FI)
भारत में इस साल यामाहा के रे ZR 125 FI का जादू भी देखने को मिला है। इसमें BS6 कंप्लायंट 125CC का ब्लू कोर सिंगल सिलिंडर इंजन लगाया गया है, जो 8bhp की पावर और 9.7nm का टॉर्क देता है। इसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 58 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 82,700 रुपये है। यदि आप स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो इनमें से कोई भी विकल्प चुन सकते हैं।