Page Loader
इसी महीने आ रहा वेस्पा का 75वां एडिशन स्कूटर, पीले रंग में दिखा शानदार बॉडीवर्क
19 अगस्त को भारत में लॉन्च हो रहा वेस्पा का 75वां एडिशन स्कूटर

इसी महीने आ रहा वेस्पा का 75वां एडिशन स्कूटर, पीले रंग में दिखा शानदार बॉडीवर्क

Aug 14, 2021
10:30 pm

क्या है खबर?

पियाजियो 19 अगस्त को भारतीय बाजार में अपना नया वेस्पा 75वां एडिशन स्कूटर लॉन्च करेगी। लॉन्च की तारीख के अलावा कंपनी ने वेस्पा 75वें मॉडल के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी है। हालांकि, कंपनी ने हाल ही में नए 2021 वेस्पा प्रिमावेरा 75वीं ऐनिवर्सरी और 2021 वेस्पा GTS 75वीं ऐनिवर्सरी एडिशन को मलेशिया में लॉन्च किया है, जिससे उम्मीद है कि ये दोनो मॉडल्स भारत में भी लॉन्च हो सकते हैं।

लुक

पैनल पर होगा 75 नंबर का लोगो

लुक और डिजाइन की बात की जाए तो उम्मीद हैं कि भारतीय वेस्पा 75वें एडिशन में मलेशियाई बाजार में बिकने वाले वेस्पा स्कूटरों के समान स्टाइलिश होंगे। इस प्रकार 75वीं ऐनिवर्सरी के उपलक्ष्य में पैनलों पर "75" नंबर के साथ विशेष पीले मेटल की बॉडीवर्क देख सकते हैं। मलेशियाई स्कूटरों के टेल पर एक बड़ा गोलाकार चमड़े का बैग लगा हुआ है और भारत में चलने वाले मॉडल पर भी ऐसा ही बैग देखा जा सकता है।

इंजन

125cc और 300cc वेरिएंट में है उपलब्ध

मार्च में वेस्पा ने 75वें स्पेशल एडिशन वेरिएंट के रूप में वेस्पा GTS और वेस्पा प्रिमावेरा को शोकेस किया था। यह 125cc और 300cc वेरिएंट में उपलब्ध है और पूरी सीरीज को 75th नाम दिया गया है। फीचर्स के रूप में स्कूटर में एक विशेष "जियालो 75वीं" कलर स्कीम होगी, जो मूल मॉडल के थीम रंग से प्रेरणा लेती है। इसके अलावा बैज पर कई क्रोम-प्लेटेड विवरण, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट मडगार्ड, मफलर और रियर व्यू मिरर के साथ आएगा।

फीचर्स

स्पेशल एडिशन में है वेलकम किट

फीचर्स के लिए 75वें एडिशन के दोनों मॉडल्स 4.3 इंच के फुली डिजिटल TFT कलर्ड डिस्प्ले से लैस हैं, जो वेस्पा MIA स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सिस्टम के साथ कनेक्ट होकर काम करता है। ग्राहकों को विशेष अनुभव देने के लिए इस एडिशन के प्रत्येक स्कूटर के साथ एक वेलकम किट भी दी जाएगी, जिसमें एक इटालियन रेशम स्कार्फ, पर्सनलाइज्ड ओनर बुक, एक पुरानी स्टील वेस्पा प्लेट और आठ कलेक्टर पोस्टकार्ड शामिल हैं जो वेस्पा के इतिहास का प्रतीक है।

कीमत

ये है संभावित कीमत

भारत में वेस्पा की 75वीं एडिशन की कीमत और उपलब्धता से संबंधित घोषणा इसके लॉन्च के समय की जाएगी। इसके प्रिमावेरा मॉडल की ग्लोबल मार्केट कीमत 4,499 डॉलर (लगभग 3.3 लाख रुपये) है, जबकि GTS300 मॉडल की कीमत 7,949 डॉलर (लगभग 5.9 लाख रुपये) है। मौजूद समय में भारत में वेस्पा के SXL 125, वेस्पा VXL 125 और ZX 125 मॉडल बिक्री के लिए हैं। कंपनी ने पिछले 75 वर्षों में 19 अरब स्कूटरों का निर्माण किया है।