Page Loader
रॉयल एनफील्ड हिमालयन का नया वेरिएंट टेस्टिंग के दौरान किया गया स्पॉट
रॉयल एनफील्ड हिमालयन बाइक का नया वर्जन किया गया टेस्ट

रॉयल एनफील्ड हिमालयन का नया वेरिएंट टेस्टिंग के दौरान किया गया स्पॉट

Sep 13, 2021
07:30 pm

क्या है खबर?

रॉयल एनफील्ड अपनी बहुचर्चित बाइक हिमालयन का एक किफायती वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में इस नए वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसमें इसके सामने की विंडस्क्रीन गायब है और हेडस्टॉक के दोनों ओर जेरी कैन होल्डर लगे हैं। आपको बता दें कि 2016 में लॉन्च होने के बाद इस साल के शुरुआत में हिमालयन को अपडेट किया गया था और अब इसके एक किफायती वर्जन को लाने की तैयारी हो रही है।

लुक

पहले से छोटा है फ्रंट व्हील

टेस्टिंग के दौरान दिखे रॉयल एनफील्ड हिमालयन के अपकमिंग वर्जन में 21-इंच फ्रंट व्हील के स्थान पर 19-इंच का फ्रंट व्हील शामिल किया गया है। इसके अलावा फ्रंट सब-फ्रेम साइज में दोगुना हो गया है। सीट भी मौजूदा हिमालयन के स्प्लिट सीट सेट-अप की तुलना में सिंगल-पीस डिजाइन की गई है। वहीं, किफायती बाइक होने की वजह से इसकी सामने की विंडस्क्रीन को हटा दिया गया है।

जानकारी

सिंपल वर्जन के इंस्ट्रूमेंट कंसोल को जोड़ा गया है बाइक में

अपकमिंग हिमालयन में वर्तमान हिमालयन की तुलना में कहीं अधिक सिंपल वर्जन का इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिखाई पड़ता है। टेस्ट की जा रही बाइक पर एक छोटी स्क्रीन के साथ सिंगल-पॉड क्लस्टर भी दिखाई देता है, जो ट्रिपर नेविगेशन पॉड प्रतीत होता है।

इंजन

समान इंजन होगा नए वर्जन में

हिमालयन के नए वर्जन में मौजूदा मॉडल के समान 411cc का सिंगल-सिलेंडर लॉन्ग-स्ट्रोक इंजन मिलने की संभावना है, जो 6,500rpm पर 24.3bhp की पावर और 4,000 से 4,500rpm पर 32Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन में भी पहले की तरह ही 5-स्पीड गियरबॉक्स होगा और सस्पेंशन और ब्रेकिंग हार्डवेयर के समान रहने की संभावना है। हिमालयन के वर्तमान मॉडल पर 200mm का फ्रंट सस्पेंशन है, जबकि रियर साइड पर 180mm का मोनोशॉक सस्पेंशन है।

जानकारी

कीमत और उपलब्धता

रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग हिमालयन बाइक की कीमत जाहिर तौर पर मौजूदा मॉडल से कम रखी जाएगी। फिलहाल इसकी कीमत और उपलब्धता की जानकारी के लिए इसके लॉन्च होने का इंतजार करना पड़ेगा। इसके वर्तमान मॉडल की कीमत 2.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।