Page Loader
लॉन्च हुई अप्रिलिया ट्यूनो 660 और ट्यूनो V4, जानिए कीमत और फीचर्स
लॉन्च हुई अप्रिलिया ट्यूनो 660 और ट्यूनो V4

लॉन्च हुई अप्रिलिया ट्यूनो 660 और ट्यूनो V4, जानिए कीमत और फीचर्स

लेखन अविनाश
Sep 03, 2021
08:12 pm

क्या है खबर?

पियाजियो इंडिया (Piaggio India) ने भारतीय बाजार में अपनी दो पावरफुल बाइक्स अप्रिलिया ट्यूनो 660 को 13.04 लाख और ट्यूनो V4 को 20.6 लाख रुपये के शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है। ये बाइक्स पियाजियो के डीलरशिप पर पहुंचनी शुरू हो गई हैं। बता दें कि ट्यूनो 660 में 659cc का इंजन और ट्यूनो V4 में 1,077cc इंजन मिलेगा। आइये जानते है इन बाइक्स के बारे में।

#1

अप्रिलिया ट्यूनो 660

अप्रिलिया ट्यूनो 660 को एल्यूमीनियम डुअल-बीम फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें एक स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक, सेमी-फेयर्ड बॉडी, स्टेप-अप सीट, अंडर-बेली एग्जॉस्ट सिस्टम और स्प्लिट हेडलैंप क्लस्टर उपलब्ध है। बाइक में 5.0-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल,ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। बाइक में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ व्हीली कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल और कॉर्नरिंग ABS जैसे पांच राइडर ऐड दिए गए हैं।

फीचर्स

अप्रिलिया ट्यूनो 660 में मिलेंगे ये फीचर्स

अप्रिलिया ट्यूनो 660 में 659cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन उपलब्ध है जो 10,500rpm पर 94hp की पावर और 8,500rpm पर 67Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को स्लिप-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक में सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए आगे की तरफ 41mm इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। बता दें की राइडर को बाइक में पांच राइडिंग मोड भी मिलेंगे।

#2

अप्रिलिया ट्यूनो V4

कंपनी की अप्रिलिया ट्यूनो V4 एक हाइपर-नेकेड श्रेणी की बाइक है। इसे मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ स्पोर्टी डिजाइन में बनाया गया है, इसमें राइडर-ओनली सीट, एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट, स्पिल्ड हेडलैंप क्लस्टर और गोल्डन रंग का फ्रंट फोर्क्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें बाहर की तरफ निकली हुई विंडस्क्रीन, फुल LED लाइटिंग सिस्टम और एक डिजिटल कंसोल भी उपलब्ध है। इसमें आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ व्हीली कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल दिए गए हैं।

फीचर्स

अप्रिलिया ट्यूनो V4 में मिलेंगे ये फीचर्स

2021 अप्रिलिया ट्यूनो V4 में 1,077cc का पॉवरफुल इंजन उपलब्ध है। यह इंजन 13,000rpm पर 217hp की अधिकतम पावर और 10,500rpm पर 125Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए बाइक को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। ड्राइवर की सुरक्षा और अप्रिलिया ट्यूनो V4 को सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग के लिए इसमें व्हीली कंट्रोल और डुअल-चैनल ABS दिए गए हैं। साथ ही यह आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक उपलब्ध है।

जानकारी

क्या है इनकी कीमत?

कंपनी ने दोनों बाइक्स को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अप्रिलिया ट्यूनो 660 को 13.04 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है, वहीं ट्यूनो V4 की शुरुआती कीमत 20.6 लाख रुपये रखी गयीं है। (दोनों कीमतें, एक्स शोरुम)