2021 मोटो गुज्जी V85 TT बाइक हुई लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
पियाजियो ने भारतीय बाजार में अपनी नई ऑफ-रोडिंग मोटरसाइकिल 2021 मोटो गुज्जी V85 TT को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को 15.4 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। बाइक में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ-साथ दो नए राइडिंग मोड भी दिए गए हैं। बाइक का लुक बाजार में मौजूद 2020 मोटो गुज्जी मॉडल जैसा ही है। बाइक में 853cc V-ट्विन इंजन उपलब्ध है। आइये जानते है इस बाइक के अन्य फीचर्स।
मिलेंगे TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऑल-LED लाइटिंग सेटअप
बाइक के डिजाइन की बात करें तो 2021 मोटो गुज्जी V85 TT को स्टील ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें डिजाइन किया हुआ फ्यूल टैंक, सिंगल-सीट, हाई-माउंटेड एग्जॉस्ट सिस्टम, डुअल-हेडलैम्प क्लस्टर और विंडस्क्रीन उपलब्ध है। आपको बता दें कि इसमें 4.3-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और 19-इंच के फ्रंट और 17-इंच के रियर व्हील्स उपलब्ध हैं। बाइक का वजन 230 किलोग्राम है।
मिलेगा 853cc का पावरफुल इंजन
नई 2021 मोटो गुज्जी V85 TT में 853cc, एयर-कूल्ड, ट्रांसवर्स V-ट्विन का पावरफुल इंजन उपलब्ध है। यह इंजन 75hp की पावर और 82Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी की मानें तो यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 28.6 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। यह बाइक 170 किलोमीटर/घंटा की टॉप स्पीड के साथ चल सकती है।
मिलेंगे पांच राइडिंग मोड
राइडर की सुरक्षा के लिए मोटो गुज्जी V85 TT में डुअल-चैनल ABS, वायर थ्रॉटल, क्रूज़ कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। दो नए राइडिंग मोड के साथ बाइक अब कुल पांच राइडिंग मोड स्ट्रीट, रेन, ऑफ-रोड, स्पोर्ट और कस्टम प्रदान करती है। सस्पेंशन के लिए बाइक में आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
क्या है इसकी कीमत?
भारत में, मोटो गुज्जी V85 TT के 2021 वेरिएंट की कीमत 15.4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो इसके 2020 मॉडल की तुलना में तीन लाख रुपये अधिक है।