इस महीने के अंत तक लॉन्च होगी नई KTM RC 125, जानिए बाइक के फीचर्स

KTM बाइक्स की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया की वाहन निर्माता कंपनी KTM इस महीने भारत में अपनी अपडेटेड RC 125 बाइक को लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इस बाइक को अगस्त में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लॉन्च किया था। इस शानदार टू-व्हीलर का लुक RC 8 से प्रेरित है और इसमें LED हेडलाइट के साथ-साथ TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर उपलब्ध है। बाइक में 125cc के लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा। आइये जानते हैं इस बाइक के बारे में।
डिजाइन की बात करें तो KTM RC 125 को स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया है और इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, फेयरिंग वेंट, स्प्लिट सीटें, ट्रांसपेरेंट विंडशील्ड, एग्जॉस्ट सिस्टम और ऐरो शेप साइड मिरर दिए गए हैं। लाइटिंग के लिए बाइक में ऑल-LED सेटअप और KTM के "माई राइड" सिस्टम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिए गए हैं। बाइक मिक्स्ड मेटल पहियों और 13.7-लीटर फ्यूल कैपेसिटी के साथ पेश होगी
नई KTM RC 125 को 125cc, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ पेश किया गया है। यह इंजन अधिकतम 20.02hp की पावर और 12Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 43 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। आपको बता दें कि बाइक 120 किलोमीटर/घंटा की टॉप स्पीड से चल सकती है।
भारतीय बाजार में KTM बाइक्स की बहुत डिमांड है और इन्हें काफी पसंद किया जाता है। वजह, बाइक में मिलने वाले बेहतरीन फीचर्स हैं। राइडर की सुरक्षा और सड़कों पर बेहतरीन संचालन के लिए नई जनरेशन की KTM RC 125 में सिंगल-चैनल ABS के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन की बात करें तो बाइक में आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे के छोर पर एक मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
भारत में नई पीढ़ी की KTM RC 125 की कीमत लगभग 1.85 लाख रुपये होने की संभावना है और इसे महीने के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। इस कीमत पर यह बाइक यामाहा R15 V3 को कड़ी टक्कर दे सकती है।