यामाहा R15S V3 और बजाज पल्सर RS200 में तुलना, जानिए कौन सी बाइक है दमदार
यामाहा ने बुधवार को भारत में R15S V3 को अपनी R15 V4 मोटरसाइकिल के सस्ते वेरिएंट के रूप में लॉन्च किया था। बाइक को बेहद आकर्षक डिजाइन, LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और BS6 155cc के इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। लोगों का मानना है कि भारत में यह बाइक लोकप्रिय बजाज पल्सर RS200 को टक्कर दे सकती है। आइये जानते हैं इनमें से कौन सी बाइक दमदार और ज्यादा फीचर्स से लैस है।
लुक के मामले में कौन सी बाइक दिखती है बेहतर?
यामाहा R15S V3 को डेल्टाबॉक्स फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ-साथ एक सीट (पिलियन और राइडर सहित) दी गई है, जबकि बजाज पल्सर RS200 को पेरिमीटर फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें एक स्टब्बी साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट सिस्टम और दो स्पिलिट सीट दी गई है। लाइटिंग के लिए दोनों मोटरसाइकिलों में LED हेडलैम्प्स और टेललाइट्स दी गईं हैं और दोनों बाइक्स में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी शामिल किया गया है।
किस बाइक में दिए गए हैं ज्यादा फीचर्स?
यामाहा R15S V3 की तुलना में पल्सर RS200 का ग्राउंड क्लीयरेंस कम है, लेकिन इसमें बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। यामाहा R15S V3 का व्हीलबेस 1,325mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm है। इस बाइक का वजन 142 किलोग्राम और फ्यूल कैपेसिटी 11 लीटर है। दूसरी तरफ बजाज पल्सर RS200 का ग्राउंड क्लियरेंस 157mm और व्हीलबेस 1,345mm है। इस बाइक का वजन 166 किलोग्राम है और इसमें 13-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
पल्सर RS 22O में दिया गया है दमदार इंजन
यामाहा R15S V3 में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 155cc का लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है जो अधिकतम 18.34hp की पावर और 14.1Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरी ओर बजाज पल्सर RS200 BS6 मानकों को पूरा करने वाले 199.5cc के लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन द्वारा संचालित किया जाता है जो 24.16hp की अधिकतम पावर और 18.7Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए दोनों बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
क्या है इनकी कीमत?
भारत में यामाहा R15S V3 की कीमत 1.57 लाख, जबकि बजाज पल्सर RS200 की कीमत 1.63 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) है। R15S V3 की कीमत थोड़ी कम है, लेकिन फिर लेकिन हमारा वोट RS200 को जाता है क्योंकि इसका लुक बेहतर है इसमें अधिक फ्यूल स्टोर हो सकता है। ये R15S V3 की तुलना में अधिक शक्तिशाली इंजन के साथ उपलब्ध है। 2019 से बजाज पल्सर RS200 भारत में बिक्री पर है और यह शानदार प्रदर्शन कर रहा है।
किसकी बिक्री है सबसे ज्यादा?
पुराने मॉडल वाली यामाहा R15 V3 की तुलना में पल्सर RS 200 बिक्री कम है। बता दें कि बजाज हर महीने लगभग 5,000 यूनिट्स पल्सर RS200 की बिक्री करती है जबकि यामाहा हर महीने 6,000 यूनिट्स R15 V3 बेचती है।