भारत में लॉन्च हुआ वेस्पा का लिमिटेड एडिशन स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स
पियाजियो ने भारतीय बाजार में अपना नया वेस्पा 75वां एडिशन स्कूटर लॉन्च कर दिया है। यह 125cc और 150cc के दो इंजन विकल्पों में पेश किया गया है। जैसा इनके नाम से पता चलता है कि ये लिमिटेड-एडिशन स्कूटर्स वेस्पा की 75वीं सालगिरह के प्रतीक के तौर पर लॉन्च किए गए हैं। दोनों नए स्कूटरों की बुकिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और रजिस्टर्ड डीलरशिप पर भी शुरू हो गई है। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।
पीले मेटल की बॉडीवर्क है शानदार
लुक्स की बात करें तो 75वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में इसके पैनलों पर "75" नंबर के साथ विशेष पीले मेटल की बॉडीवर्क देखा जा सकता है। इसका मुख्य आकर्षण अद्वितीय 'ग्लॉसी मेटालिक जियालो' रंग है, जो 'डार्क स्मोक ग्रे' सीटों के साथ है। अन्य स्टाइलिंग फीचर्स में फ्रंट फेंडर और ग्लोवबॉक्स शामिल हैं। स्कूटर में एक क्रोम रैक भी है जिसे पुराने वेस्पा मॉडल के स्पेयर व्हील कैरियर की तरह दिखने के लिए डिजाइन किया गया है।
स्कूटर में है दमदार इंजन
अन्य मौजूदा वेस्पा मॉडलों की तरह ही 75वां एडिशन भी 125cc और 150cc इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। 125cc मॉडल 7,500rpm पर 9.93hp की पावर और 5,500rpm पर 9.6Nm का टॉर्क बनाएगा, जबकि हाई कपैसिटी वाला 150cc मॉडल 7,600rpm पर 10.4hp की पावर और 5,500rpm पर 10.6Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। ब्रेकिंग के लिए स्कूटर के आगे 200mm डिस्क ब्रेक और पीछे 140mm ड्रम ब्रेक मिलता है। साथ ही 150cc में ABS और 125cc में CBS फीचर्स भी हैं।
स्पेशल एडिशन में है वेलकम किट
फीचर्स के लिए 75वें एडिशन के दोनों मॉडल्स 4.3 इंच के फुली डिजिटल TFT कलर्ड डिस्प्ले से लैस हैं, जो वेस्पा MIA स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सिस्टम के साथ कनेक्ट होकर काम करता है। ग्राहकों को विशेष अनुभव देने के लिए इस एडिशन के प्रत्येक स्कूटर के साथ एक वेलकम किट भी दी जाएगी, जिसमें एक इटालियन रेशम स्कार्फ, पर्सनलाइज्ड ओनर बुक, एक पुरानी स्टील वेस्पा प्लेट और आठ कलेक्टर पोस्टकार्ड शामिल हैं जो वेस्पा के इतिहास का प्रतीक है।
ये है वेस्पा के 75वें एडिशन स्कूटर की कीमत
भारतीय बाजार में वेस्पा के 75वें एडिशन के स्कूटर के 125cc मॉडल की कीमत 1.26 लाख रुपये और 150cc मॉडल की कीमत 1.39 लाख रुपये रखी गई है। ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम पुणे की है। मौजूद समय में भारत में वेस्पा के SXL 125, वेस्पा VXL 125 और ZX 125 मॉडल बिक्री के लिए हैं। बता दें कि कंपनी ने पिछले 75 वर्षों में 19 अरब स्कूटरों का निर्माण किया है।