पियाजियो के स्कूटर्स पर मिल रही 10,000 रुपये तक की छूट, साथ में अन्य ऑफर भी
अपने ग्राहकों को लुभाने और अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए विभिन्न ऑटोमोबाइल कंपनियां फेस्टिव सीजन में डिस्काउंट दे रही हैं। बाकी कंपिनायों की तरह पियाजियो भी अपने लोकप्रिय और शानदार फीचर वाले स्कूटर्स वेस्पा और अप्रीलिया पर डिस्काउंट दे रही है। इस दोंनों स्कूटर्स पर 10,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। हालांकि, यह ऑफर सीमित समय के लिए है। इसलिए देर न करें और यहां से ऑफर जानें।
क्या ऑफर दिया जा रहा?
फेस्टिव सीजन में पियाजियो के वेस्पा और अप्रीलिया के सभी वेरिएंट पर मिलने वाली 10,000 रुपये की छूट में 7,000 रुपये तक का इंश्योरेंस बेनिफिट और 2,000 रुपये तक का ऑनलाइन बुकिंग बेनिफिट शामिल है। इसमें 4000 रुपये तक की कॉम्प्लिमेंटरी एक्सेसरीज भी दी जा रही हैं। दशहरे और दिवाली पर खरीदने वाले ग्राहकों को पहले साल के लिए फ्री सर्विस और पांच साल की वारंटी का फायदा भी मिलेगा। इसमें दो साल का फ्री रोडसाइड असिस्टेंस भी शामिल है।
सीमित समय के लिए है ऑफर
यह ऑफर सीमित समय के लिए हैं। इन दोनों में से किसी भी स्कूटर को 16 नवंबर तक खरीदने पर यह ऑफर्स मान्य होंगे। इसके बाद छूट नहीं दी जाएगी। यह ऑफर्स भारत के सभी डीलरशिप के लिए मान्य हैं।
स्कूटर्स के इंजन हैं दमदार
अपडेटेड वेस्पा VXL 125 और SXL 125 स्कूटर्स में BS6 मानकों को पूरा करने वाला एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। यह 7,500rpm पर 9.79bhp की पॉवर और 5,500rpm पर 9.60nm का टॉर्क देता है। BS6 VXL 150 और SXL 150 में 149.5cc का इंजन लगाया है, जो 7,600rpm पर 10.33bhp की पॉवर और 5,500rpm पर 10.60nm का टॉर्क जेनरेट करता है। अप्रीलिया 125 स्टॉर्म में BS6 इंजन 9.79bhp की पॉवर और 9.60nm टॉर्क देता है।
होंडा के स्कूटर्स पर भी मिल रहा ऑफर
सिर्फ पियाजियो ही नहीं बल्कि होंडा भी अपने एक्टिवा स्कूटर पर छूट दे रही है। होंडा के लोकप्रिय एक्टिवा 6G 110 और एक्टिवा 125 सहित अन्य स्कूटर्स को खरीदने पर 11,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। साथ ही 100 प्रतिशत फाइनेंस, 7.99 प्रतिशत पर रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट (ROI) और 50 प्रतिशत मासिक किस्त के साथ-साथ डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 50,000 रुपये तक का कैशबैक और पेटीएम ऑफर भी मिल रहा है।