यूरोप की सफल इलेक्ट्रिक कार को भारत लाएगी स्कोडा, 2023 में हो सकती है लॉन्च
क्या है खबर?
स्कोडा इन दिनों अपनी इलेक्ट्रिक वाहन (EV) लाइनअप पर काम कर रही है और भारत के उभरते इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में निवेश करने को तैयार है।
इसके लिए कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार स्कोडा Enyaq iV को देश में लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह 2023 तक भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी जाएगी।
आपको बता दें कि ऑल-इलेक्ट्रिक Enyaq iV कार यूरोप की सबसे सफल इलेक्ट्रिक कारों में से एक है।
जानकारी
भारत में लॉन्चिंग के नए रास्ते खोज रही स्कोडा
स्कोडा ऑटो के चेयरमैन थॉमस शेफर के मुताबिक Enyaq iV मॉडल्स को अगले साल तक भारत में टेस्टिंग के लिए भेजा जा सकता है, पर इसकी लॉन्चिंग के बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता।
जानकारी के अनुसार इसके लिए कंपनी कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) रूट की तलाश कर रही है।
CKD वह रूट है जिसमें गाड़ी के पार्ट्स को निर्यात किया जाता है और फिर बिक्री करने वाले देश में इसे असेंबल करके बेचा जाता है।
बैटरी रेंज
स्कोडा Enyaq iV में मिलती है जबरदस्त बैटरी रेंज
स्कोडा Enyaq iV ब्रांड का पहला ऑल-इलेक्ट्रिक वाहन है, जिसे पिछले साल सितंबर में ग्लोबल लेवल पर पेश किया गया था।
यह कार फॉक्सवैगन के MEB आर्किटेक्चर पर आधारित है, जिसमें 55kWh से लेकर 82kWh तक का बैटरी पैक मिलता है और यह कार 148 से 265hp के पावर आउटपुट रेंज के साथ आती है।
विभिन्न ट्रिम के मुताबिक एक बार चार्ज करने पर 340 से 510 किमी रेंज का दावा भी किया जाता है।
कीमत
भारत में कीमत हो सकती है किफायती
भारत में स्कोडा Enyaq iV को छोटे बैटरी विकल्पों के साथ टू-व्हील ड्राइव वर्जन के पेश किया जा सकता है , जिससे इसकी कीमत कम हो जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक, स्कोडा Enyaq iV को लगभग 35 से 40 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा नए रूट से इसकी कीमत और कम हो सकती है।
शेफर के मुताबिक, 2030 तक भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।
न्यू लॉन्चिंग
फिलहाल नई स्लाविया पर काम कर रही स्कोडा
इन दिनों स्कोडा अपनी नई स्लाविया सेडान कार की भारत लॉन्चिंग में लगी हुई है।
इसे 18 नवंबर, 2021 को पेश किया जाएगा और खबरों के मुताबिक भारत में लॉन्च होने के बाद यह स्कोडा रैपिड की जगह लेगी।
कुशाक के बाद स्लाविया MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित दूसरी गाड़ी होगी, जिसमें 1.0 लीटर और 1.5 लीटर TSI पेट्रोल इंजन दिए गए हैं।
भारत में यह होंडा सिटी और मारुति सुजुकी सियाज को टक्कर देगी।