पहला वनडे: दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 27 रन से हराया, मैच में ये बने रिकॉर्ड्स
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 27 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने रासी वान डेर डुसेन (111) और डेविड मिलर (53) के शानदार पारियों की मदद से 298/7 रन का स्कोर बनाया। जवाब में इंग्लैंड 44.2 ओवर खेलकर 271 रन ही बना सकी। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
दक्षिण अफ्रीका को क्विंटन डी कॉक (37) और टेंबा बावुमा (36) ने तेज शुरुआत दिलाई। इसके बाद डुसेन ने (111) रन की पारी खेली। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने मिडिल ओवर्स में विकेट हासिल किए। हालांकि, अंतिम ओवरों में मिलर ने अर्धशतकीय पारी (53) खेलकर चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। इंग्लैंड की शुरुआत धमाकेदार हुई और जेसन रॉय (113) और डेविड मलान ने (59) रन की पारी खेली। जोस बटलर (36) ने संघर्ष दिखाया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
रासी वान डेर डुसेन ने लगाया चौथा शतक
दक्षिण अफ्रीका के लिए तीन नंबर पर खेलने आए डुसेन ने पहले वनडे में शतक लगाया। यह उनके वनडे करियर का चौथा शतक था। उन्होंने 117 गेंदों में 111 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान छह चौके और एक छक्का लगाया। उनका स्ट्राइक रेट 94.87 का रहा। डुसेन ने अपने 39वें वनडे में चौथा शतक लगाया है। वह 11 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। उनका औसत 71.13 का है और वह 90.24 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं।
जेसन रॉय ने लगाया 11वां वनडे शतक
खराब फॉर्म से जुझ रहे इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रॉय ने पहले वनडे में शानदार शतक लगाया। यह उनके वनडे करियर का 11वां शतक था। उन्होंने 91 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली। इस दौरान इस बल्लेबाज ने 11 चौके और चार छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 124.18 का रहा। रॉय ने अपने 111वें वनडे में यह कारनामा किया। उनका औसत 40.25 का है और वह 106.43 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं।
एनरिक नॉर्टजे और सिसंडा मागला की शानदार गेंदबाजी
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट सैम करन ने लिए। वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए नॉर्टजे ने चार विकेट झटके। उन्होंने अपने वनडे करियर के 18वें मैच में तीसरी बार चार विकेट लिए। सिसंदा मागला को दक्षिण अफ्रीका की टी-20 लीग में शानदार प्रदर्शन करने का फायदा मिला और उन्हें पहले मैच में मौका दिया गया। उन्होंने अपनी टीम को निराश नहीं किया और तीन विकेट लिए। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी थे।