Page Loader
#NewsBytesExplainer: ऐपल ने A17 प्रो से स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 को छोड़ा पीछे?
ऐपल के अलावा स्मार्टफोन बनाने वाली अन्य कंपनियां अपने फ्लैगशिप मॉडल में अधिकतर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर इस्तेमाल करती हैं

#NewsBytesExplainer: ऐपल ने A17 प्रो से स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 को छोड़ा पीछे?

लेखन रजनीश
Sep 25, 2023
09:01 am

क्या है खबर?

स्मार्टफोन की पावर या उसका इंजन उसके प्रोसेसर को माना जाता है। भारी ग्राफिक्स वाले गेम और वीडियो कंटेंट से प्रोसेसर का महत्व और बढ़ गया है। अधिकतर स्मार्टफोन कंपनियां अपने टॉप या महंगे स्मार्टफोन में क्वालकॉम कंपनी का स्नैपड्रैगन प्रोसेसर इस्तेमाल करती हैं। दूसरी तरफ ऐपल खुद के बनाए प्रोसेसर का इस्तेमाल करती है। वर्तमान में ऐपल का A17 प्रो और स्नैपड्रैगन 8 जेन ये 2 टॉप प्रोसेसर हैं। जानिये दोनों प्रोसेसर में कौन किस मामले में भारी है।

तेज

A17 प्रो है ऐपल का अब तक का सबसे तेज प्रोसेसर

ऐपल ने अपनी लेटेस्ट आईफोन 15 सीरीज के प्रो वर्जन में A17 प्रो प्रोसेसर दिया है। कंपनी इसे अब तक का अपना सबसे तेज प्रोसेसर कहती है। ऐपल अपने सभी प्रोसेसर को बायोनिक नाम देती थी, लेकिन इस बार कंपनी ने बायोनिक हटाकर प्रो सीरीज में दिए जाने वाले प्रोसेसर में प्रो जोड़ दिया। A17 प्रो में नया डिजाइन किया गया GPU, पावरफुल न्यूरल इंजन दिया है। अन्य कंपनियां स्नैपड्रैगन के 8 जेन 2 पर भरोसा जता रही हैं।

ग्राफिक्स

ऐपल के A16 से तेज था क्वालकॉम का GPU

फोन में ग्राफिक्स से जुड़े काम GPU संभालता है। इसे ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट कहते हैं। क्वालकॉम ने बीते साल अपने एड्रेनो 740 GPU के जरिए ऐपल के 5-कोर GPU को परफॉर्मेंस और दक्षता दोनों में पीछे छोड़ा था। इस वर्ष ऐपल ने परफॉर्मेंस और दक्षता में बढ़त बनाने के लिए नया प्रो-क्लास GPU डिजाइन किया है। A17 प्रो के GPU में 6 कोर हैं, जो ऐपल के ही पुराने A16 बायोनिक के GPU की तुलना मे 20 प्रतिशत तेज है।

अंतर

रेंडरिंग में तेज है A17 प्रो

बीते वर्ष A15 बायोनिक और A16 बायोनिक के बीच GPU के परफॉर्मेंस में केवल 5 प्रतिशत का अंतर था। अब 20 प्रतिशत का अंतर एक बड़ा सुधार है। ऐपल ने A17 प्रो के GPU में हार्डवेयर-एक्सेलरेटेड रे ट्रेसिंग सपोर्ट दिया है, जो इसे A16 की तुलना में सॉफ्टवेयर-आधारित ग्राफिक्स रेंडरिंग में 4 गुना तेज बनाता है। नया GPU कम पावर का इस्तेमाल करते हुए हाई क्वालिटी ग्राफिक्स देने के लिए GPU और न्यूरल इंजन दोनों का उपयोग करता है।

इमेज

रॉ इमेज प्रोसेसिंग में बेहतर है स्नैपड्रैगन 8 जेन 2

A17 प्रो प्रोसेसर में दिए गए इमेज सिग्नल प्रोसेसर (ISP) के जरिए आईफोन 15 प्रो के जरिए 48 मेगापिक्सल की प्रो रॉ इमेज ले सकते हैं और 4K 60 प्रो रेस वीडियो शूट कर सकते हैं। स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 का 18-बिट ट्रिपल ISP आर्किटेक्चर 8K HDR वीडियो सपोर्ट के साथ ही 200 मेगापिक्सल तक की फोटो लेने की क्षमता प्रदान करता है। इसलिए रॉ इमेज प्रोसेसिंग क्षमता के मामले में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 ज्यादा बेहतर दिखता है।

इंटेलिजेंस

A17 प्रो के AI और ML में किया गया सुधार 

A17 प्रो में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) डिपार्टमेंट में कई गुना सुधार किया गया है। A17 प्रो प्रति सेकंड 35 ट्रिलियन ऑपरेशन (TOPS) यानी 35 लाख करोड़ ऑपरेशन प्रति सेंकंड कर सकता है। काफी पुराना स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर पहले से ही 27 TOPS परफॉर्म कर रहा था और स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 की क्षमता और अधिक है। आगामी स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के AI के दौड़ में ऐपल से आगे निकलने की उम्मीद है।

मॉडेम

मॉडेम और वायरलेस क्षमता

ऐपल के A17 प्रो में क्वॉलकॉम का ही एक अलग 5G मॉडेम दिया गया है। ऐपल मॉडेम बनाने में समय नहीं खराब करना चाहती इसलिए उसने मॉडेम सप्लाई के लिए क्वालकॉम के साथ अपने 5G चिप्स समझौते को 2026 तक बढ़ा दिया है। A17 प्रो 10Gbps तक की स्पीड देता है और mmवेव और सब-6 गीगाहर्ट्ज बैंड दोनों को सपोर्ट करता है। इसके अलावा A17 प्रो वाई-फाई 6E और ब्लूटूथ 5.3 सपोर्ट करता है।

जानकारी

स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 में मिलता है वाई-फाई 7

स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 में X70 मॉडेम दिया गया है और यह सभी लेटेस्ट रेडियो एडवांसमेंट के साथ आता है। इसमें ब्लूटूथ 5.3 और वाई-फाई 7 की सुविधा है। दोनों ही चिप भारत के नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम नाविक को सपोर्ट करती है।

तुलना

स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 से उम्मीदें

कई मामलों में ऐपल A17 प्रो और स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 के बीच तुलना जायज नहीं है। दरअसल, 8 जेन 2 लगभग 1 साल पुराना चिपसेट है और A17 प्रो कुछ दिन पहले ही सामने आया है। हालांकि, यह साफ है कि ऐपल ने नए प्रोसेसर से कई मामलों में बढ़त ले ली है। इसने क्वालकॉम को इशारा भी दे दिया है। अब स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 से A17 प्रो से आगे निकलने की उम्मीद है।