
कौन है वैश्चिक आतंकी हाफिज अब्दुर रऊफ, जिसे पाकिस्तान ने बताया 'सामान्य पारिवारिक व्यक्ति'?
क्या है खबर?
भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' में मारे गए 100 से अधिक आतंकवादियों के अंतिम संस्कार का नेतृत्व करने वाले हाफिज अब्दुर रऊफ को लेकर पाकिस्तान का बड़ा झूठ सामने आया है।
दरअसल, पाकिस्तान ने अब्दुर रऊफ को एक सामान्य परिवारिक आदमी करार दिया है, जबकि भारत ने इसका खंडन करते हुए उसे अमेरिका द्वारा घोषित वैश्विक आंतकी करार दिया है।
ऐसे में आइए आतंकी अब्दुर रऊफ की पूरी कुंडली जानते हैं।
दावा
भारत ने तस्वीर जारी कर किया था बड़ा दावा
भारत ने रविवार को पाकिस्तानी सेना और आतंकवादियों के बीच सांठगांठ को उजागर करने के लिए मृतक आतंकियों के अंतिम संस्कार की एक तस्वीर जारी की थी।
जिसमें अब्दुर रऊफ उसका नेतृत्व कर रहा था और उसके पीछे पाकिस्तानी सेना के कई अधिकारी मौजूद थे।
आतंकियों के शवों को पाकिस्तान के झंडे में लपेटा गया था। भारत का दावा है कि अब्दुर रऊफ लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का कमांडर है और उसे अमेरिका ने वैश्विक आतंकी घोषित कर रखा है।
बचाव
पाकिस्तान ने अब्दुर रऊफ को बताया 'सामान्य आदमी'
पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक अहमद शरीफ चौधरी ने भारत के दावे का खंडन करते हुए रऊफ को लाहौर निवासी एक आम पारिवारिक व्यक्ति करार देते हुए अंतिम संस्कार में शामिल होना बताया है।
उन्होंने बताया कि रऊफ की 3 बेटियां और एक बेटा है। रऊफ की कम्प्यूटरीकृत राष्ट्रीय पहचान पत्र संख्या 35202-5400413-9 है और उसकी जन्मतिथि 25 मार्च, 1973 है। वह वर्तमान में पाकिस्तान में एक लोक कल्याण संस्था चलाता है और उसका प्रमुख है।
दावा
पाकिस्तान ने यह भी किया दावा
ISPR महानिदेशक अहमद शरीफ ने यह भी कहा कि अमेरिका की ओर से घोषित आतंकी भारत के ऑपरेशन में मारा गया है।
हालांकि, भारत ने स्पष्ट कर दिया कि ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का वरिष्ठ कमांडर अब्दुल रऊफ अजहर है।
वह JeM प्रमुख मौलाना मसूद अजहर का बड़ा भाई है, जबकि आतंकियों के अंतिम संस्कार में मौजूद अब्दुर रऊफ दूसरा व्यक्ति है। अब्दुर रऊफ भी मसूद अजहर का एक और अन्य भाई ही है।
खंडन
भारत ने किया पाकिस्तान के दावे का खंडन
पाकिस्तान के इस दावे को भारत के प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने सोमवार को सबूतों के साथ खारिज कर दिया।
PIB ने एक्स पर लिखा, 'पाकिस्तान के ISPR महानिदेशक का दावा है कि LeT का आतंकवादी हाफिज अब्दुर रऊफ एक निर्दोष व्यक्ति है। उनका यह सामान्य व्यक्ति एक वैश्विक रूप से प्रतिबंधित आतंकवादी है। पाकिस्तान द्वारा साझा की गई पहचान रऊफ से मेल खाती है, जो कम से कम 1999 से LeT के वरिष्ठ नेतृत्व का हिस्सा रहा है।'
पहचान
कौन है अब्दुर रऊफ?
अमेरिका द्वारा घोषित आतंकवादी हाफिज अब्दुर रऊफ 1999 से लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का सक्रिय सदस्य है और वर्तमान में प्रतिबंधित फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (FIF) का प्रमुख भी है।
माना जाता है कि वह नवंबर 2008 के मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का करीबी सहयोगी है।
'ऑपरेशन सिंदूर' में मारे गए आतंकवादियों के अंतिम संस्कार में उसके साथ वरिष्ठ पाकिस्तानी सैन्य और पुलिस अधिकारियों के अलावा पाकिस्तान के पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज भी शामिल हुई थी।
पुष्टि
अमेरिकी डाटाबेस भी करता है रऊफ के आतंकी होने की पुष्टि
अमेरिकी डाटाबेस के अनुसार, कई उपनामों के तहत सूचीबद्ध अब्दुर रऊफ के नाम के साथ कई पते दिए गए हैं। इनमें 4 लेक रोड, चोबुर्जी डोला खुर्द, जिन्ना ब्लॉक और चेम्बरलेन रोड शामिल हैं।
विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय (OFAC) के डाटाबेस भी उसकी राष्ट्रीय पहचान संख्या NIC 277-93-113495 और राष्ट्रीय पहचान पत्र संख्या 35202-5400413-9 दर्ज है।
उसके पास 29 अक्टूबर, 2008 में जारी किया गए एक पाकिस्तानी पासपोर्ट CM1074131 भी था, जो साल 2013 में खत्म हो गया है।