Page Loader
बांग्लादेशी चरमपंथी ने हिंदुओं को धमकी दी, कहा- कोलकाता में आत्मघाती हमलावर भेजो
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ इस्लामिक चरमपंथी का बयान (फाइल तस्वीर)

बांग्लादेशी चरमपंथी ने हिंदुओं को धमकी दी, कहा- कोलकाता में आत्मघाती हमलावर भेजो

लेखन गजेंद्र
May 13, 2025
03:07 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक इस्लामिक चरमपंथी व्यक्ति तालिबान रणनीति का उपयोग कर कोलकाता में आत्मघाती हमला करने और हिंदुओं को धमकी देता दिख रहा है। 'वॉयस ऑफ बांग्लादेशी हिंदुओं' द्वारा एक्स पर साझा वीडियो में वह मूल भाषा में बोल रहा है, "अगर बांग्लादेशी सेना मुझसे कोलकाता पर कब्जे को कहे, तो मैं योजना बनाऊंगा। 70 लड़ाकू विमान नहीं, मैं कोलकाता पर कब्जे के लिए 7 विमानों का भी इस्तेमाल नहीं करूंगा।"

धमकी

कोलकाता में आत्मघाती हमले की धमकी

उसने आगे कहा, "अगर बांग्लादेश की सेना मुझे अनुमति दे, तो मैं यही करूंगा। मैं कोलकाता में सबसे ज़्यादा आत्मघाती हमलावर भेजूंगा। मैं क्या इस्तेमाल करूंगा? आत्मघाती हमलावर। इस्लामी आयत, उनका नियम है 'पहले मरो, फिर मारो'। जेनरेशन जेड कहता है 'ऐसा पहले कभी नहीं सुना, पहली बार सुन रहा हूं। लेकिन, सर, मैं मरने के बाद हिंदुओं को कैसे मार सकता हूं?' इसलिए पहले मार डालो, फिर मरो। इसका इस्तेमाल तालिबान ने अमेरिका-रूस को हराने के लिए किया था।"

बयान

अपने शरीर पर बम बांधों

उसने ऐसे कारनामों का जिक्र कर कहा, "अल्लाहु अकबर कहते हुए उसने अपने शरीर पर बम बांधकर बाइक का इस्तेमाल किया और सेना शिविरों की ओर बढ़े, उन्हें गोलियों से भून दिया गया। एक गोली से आप तुरंत नहीं मर जाते। उन्होंने अपनी बम भरी बाइकों को शिविर की दीवार से टकरा दिया। जिस क्षण यह टकराया, एक बड़ा विस्फोट हुआ, और 300 अमेरिकी नागरिक मारे गए। सबसे पहले कौन मरा? मुस्लिम बाइक सवार। उसके बाद उसने काफ़िरों को मारा।"

टिप्पणी

हिंदुओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की

उसने हिंदुओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा, "मुझे पता है कि उनके पसंदीदा खाद्य पदार्थ मूत्र, गोबर और कछुए जैसी गंदी चीजें हैं, मुझे पता है कि वे शारीरिक रूप से कितने कमज़ोर हैं। मैं जानता हूं कि जब ये हिंदू खून देखते हैं तो वे कितने डर जाते हैं। ये मूर्तिपूजक हैं। मुझे यह सब पता है। अगर आपको ये बातें नहीं पता हैं, तो आप मुस्लिम कमांडर नहीं बन सकते, समझे?

ट्विटर पोस्ट

चरमपंथी का वीडियो सामने आया

जानकारी

बांग्लादेश में बढ़ रहा है सांप्रदायिक तनाव

बांग्लादेश में पिछले साल अगस्त में शेख हसीना की सरकार का तख्तापलट के बाद सांप्रदायिक घटनाएं बढ़ रही हैं, जिसमें अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ कट्टरता बढ़ रही है। यहां अभी मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार है। उसने सत्ता पर बैठने पर हिंसा शुरू हुई थी।