LOADING...
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बोले- अगर भारत हमला रोके तो हम भी तैयार, शांति चाहते हैं
पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने भारत के साथ तनाव कम करने की बात कही है

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बोले- अगर भारत हमला रोके तो हम भी तैयार, शांति चाहते हैं

लेखन आबिद खान
May 10, 2025
03:49 pm

क्या है खबर?

भारत की जवाबी कार्रवाई के बीच पाकिस्तान के सुर बदलते नजर आ रहे हैं। अब पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा है कि अगर भारत हमला रोकेगा तो पाकिस्तान भी ऐसा ही करेगा। उन्होंने एक समाचार चैनल से बात करते हुए उम्मीद जताई कि दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए वैश्विक कूटनीतिक प्रयासों के बाद भारत के साथ बातचीत हो सकती है।

बयान

डार बोले- पाकिस्तान शांति चाहता है

डार ने कहा कि अगर भारत कार्रवाई रोकता है तो पाकिस्तान भी ऐसा ही करेगा। उन्होंने कहा, "अगर भारत सैन्य हमला बंद कर दे तो हमारा देश 'यहां रुकने पर विचार करेगा।' अगर जरा भी समझदारी बची है तो भारत को रुक जाना चाहिए। अगर वो रुकते हैं तो हम भी रुक जाएंगे। पाकिस्तान शांति चाहता है।" ये बयान ऐसे समय आया है, जब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान तनाव कम करना चाहता है।

रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री ने भी कहा- पीछे हटने को तैयार

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, "इसकी शुरुआत भारत ने की है। उन्होंने पहल की है, हमने सिर्फ जवाब दिया है। हम यह कहते रहे हैं कि हम भारत के खिलाफ कभी भी कोई शत्रुतापूर्ण कार्रवाई नहीं करेंगे। अगर हम पर हमला होता है तो हम जवाब देंगे। अगर भारत पीछे हटता है, तो हम निश्चित रूप से इन चीजो को खत्म कर देंगे। जब तक हम पर हमला होता रहेगा, हमें जवाब देना ही होगा।"

Advertisement

परमाणु हमले

रक्षा मंत्री बोले- परमाणु हथियार के इस्तेमाल की संभावा नहीं

रक्षा मंत्री आसिफ ने कहा, "परमाणु हमले का विकल्प मौजूद है, लेकिन इस बारे में हमें बात नहीं करनी चाहिए। शायद ही तनाव वहां तक पहुंचे कि इसके इस्तेमाल की नौबत आएगी।" इससे पहले खबर आई थी कि सरकार ने परमाणु हमले का निर्देश देने वाली नेशनल कमांड अथॉरिटी (NCA) की बैठक बुलाई है, लेकिन आसिफ ने इसे खारिज किया है। उन्होंने कहा कि NCA की बैठक की कोई योजना नहीं है।

Advertisement

कदम

पाकिस्तान ने हवाई क्षेत्र बंद किया, क्रिकेट टूर्नामेंट रोके

पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी (PAA) ने घोषणा की है कि पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र 11 मई की दोपहर 12 बजे तक सभी प्रकार की उड़ानों के लिए बंद रहेगा। पाकिस्तान ने आज सुबह भी हवाई क्षेत्र बंद किया था। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने प्रेसिडेंट्स ट्रॉफी ग्रेड, रीजनल इंट्रा-डिस्ट्रिक्ट चैलेंज कप और इंटर-डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट को तत्काल प्रभाव से रोक दिया है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ आज राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं।

Advertisement