जानिए दुनिया के किन देशों में नजर आ रही है कोरोना वायरस की 'दूसरी लहर'
कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में बड़ी तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। वर्तमान में लगभग 85 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं । इसी बीच दुनिया के कुछ देश ऐसे भी हैं, जिन्होंने पहले इस वायरस पर काबू पा लिया था, लेकिन अब फिर से वहां संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। ऐसे में इन देशों में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का खतरा बढ़ गया है। आइए जानते हैं सबकुछ।
चीन में फिर से सामने आने लगे हैं संक्रमण के मामले
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार चीन ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाने के बाद गत 8 अप्रैल को 74 दिन बाद लॉकडाउन को खोल दिया था। उसके बाद सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन गत दिनों राजधानी बीजिंग में नए मामले सामने आ गए। गुरुवार को सामने आए 28 नए मामलों के साथ वहां संक्रमितों की संख्या 161 पहुंच गई है। इसके बाद सरकार ने 1,255 उड़ानों के साथ, सार्वजनिक कार्यक्रमों, स्थलों और स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया।
चीन में 83,239 पर पहुंची संक्रमितों की संख्या
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के साथ चीन में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 83,239 पर पहुंच गई है। इसी प्रकार इनमें से अब तक 4,634 लोगों की मौत हो चुकी है। विशेषज्ञ दूसरी लहर के कारणों का पता लगाने में जुटे हुए हैं।
ईरान में अचानक बढ़ने लगी कोरोना संक्रमितों की संख्या
ईरान सरकार ने संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन 1,000 से कम होने पर अप्रैल के अंतिम सप्ताह में लॉकडाउन में ढील देना शुरू कर दिया था। उस समय वहां संक्रमितों की संख्या 70,029 ही थीं, लेकिन जून के शुरुआत के साथ वहां संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन औसतन 2,000 से भी अधिक बढ़ने लग गई। चार जून को वहां 3,600 नए मामले सामने आए थे। वर्तमान में वहां संक्रमितों की संख्या 1,95,051 है और 9,185 की मौत हो चुकी है।
राष्ट्रपति हसन रूहानी ने दी फिर से लॉकडाउन की चेतावनी
ईरान में संक्रमण के मामले बढ़ते देखकर राष्ट्रपति हसन रूहानी ने चेतावनी दी है कि कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है। ऐसे में लोगों को बचाव के उपायों का पालन करना होगा। ऐसा नहीं करने पर फिर से लॉकडाउन किया जा सकता है।
अमेरिका के छह राज्यों में फिर से बढ़ने लगा है संक्रमण
अमेरिका ने मई के अंतिम सप्ताह में अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए लॉकडाउन में ढील देना शुरू कर दिया था। उस दौरान एरिज़ोना, फ्लोरिडा, नेवादा, ओक्लाहोमा, ऑरेगन और टेक्सास में संक्रमण के मामले कम हो गए थे, लेकिन जून की शुरुआत के साथ इन राज्यों में फिर से संक्रमण बढ़ने लग गया है। इन राज्यों में प्रतिदिन औसतन 2,000-2,500 नए मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में यहां भी कोरोना की दूसरी लहर मानी जा रही है।
अमेरिका में हुई है सबसे ज्यादा लोगों की मौत
बता दें अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित रहा है। वर्तमान में यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22.39 लाख के पार पहुंच गई है और अब तक दुनिया में सबसे ज्यादा 1,20,020 लोगों की मौत हो चुकी है। देश की हालत खराब हो रही है।
जापान में मई के बाद फिर से सामने आने लगे संक्रमण के मामले
भले ही जापान G-7 देशों में कोरोना से सबसे कम प्रभावित रहा हो, लेकिन राजधानी टोक्यो में पिछले सप्ताह से संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। वहां गत रविवार को 47 नए मामले दर्ज किए गए थे। सप्ताह में तीसरी बार वहां 40 से अधिक मामले सामने आए हैं। जापान में मई के अंत तक संक्रमितों की संख्या में कमी आ गई थी, लेकिन 25 मई को लॉकडाउन हटाने के बाद हालात बिगड़ने लग गए हैं।
जापान में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
जापान में बुधवार को 32 नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 17,628 पर पहुंच गई। यहां अब तक 931 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना की दूसरी लहर के बाद भी सरकार प्रतिबंधों में ढील देने का विचार कर रही है।
दक्षिण कोरिया में प्रतिदिन सामने आ रहे 50 से अधिक मामले
मई की शुरुआत में भले ही दक्षिण कोरिया ने अपने कड़े प्रतिबंधों से कोरोना पर लगाम कसने का उदाहरण पेश किया हो, लेकिन यहां फिर से कोरोना का संक्रमण शुरू हो गया है। गत तीन सप्ताह से यहां प्रतिदिन औसतन 50 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में यहां 59 नए मामले दर्ज किए हैं। इसके साथ यहां संक्रमितों की संख्या 12,257 पर पहुंच गई और यहां अब तक 280 लोगों की मौत हो चुकी है।