Page Loader
'थ्री इडियट्स' के सोनम वांगचुक की अपील पर बॉलीवुड सितारों ने किया चाइनीज सामान का बहिष्कार

'थ्री इडियट्स' के सोनम वांगचुक की अपील पर बॉलीवुड सितारों ने किया चाइनीज सामान का बहिष्कार

May 31, 2020
04:47 pm

क्या है खबर?

आजकल आम से लेकर खास तक हर कोई सोशल मीडिया पर सक्रिय हो चुका है और लोग अपनी बात दुनिया के सामने रखने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। इन दिनों ट्विटर पर # BoycottChineseProducts और #Boycottchina काफी ट्रेंड कर रहा है। इनके जरिए पिछले कुछ दिनों से चाइनीज सामान का बहिष्कार किया जा रहा है। अब अरशद वारसी और मिलिंद सोमन जैसे बॉलीवुड सितारों ने भी इस बहिष्कार का समर्थन किया है।

बहिष्कार

अरशद वारसी से बंद किया चाइनीज प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

अरशद वारसी ने हाल ही में अपने एक ट्वीट में बताया कि वह चीनी सामान का इस्तेमाल करने से बचने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने लिखा, 'मैं सचेत तौर पर हर उस चीज का उपयोग बंद करने जा रहा हूं, जो चाइनीज है।' उन्होंने आगे लिखा, 'हमारी जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली कई चीजें चाइनीज हैं। इसमें थोड़ा वक्त लगेगा। लेकिन मुझे पता है एक दिन मैं चाइनीज फ्री जरूर हो जाऊंगा। आपको भी इसकी कोशिश करनी चाहिए।'

टिक-टॉक

इन सितारों ने छोड़े चाइनीज प्रोडक्ट्स और ऐप

अरशद से पहले मिलिंद सोमन और रणवीर शौरी भी चाइनीज सामान का बहिष्कार कर चुके हैं। मिलिंद ने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'अब मैं टिक-टॉक पर नहीं हूं।' मिलिंग ने ट्वीट में वैज्ञानिक सोनम वांगचुक का वीडियो भी पोस्ट किया है। बता दें कि टिक-टॉक एक चाइनीज शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप है। लॉकडाउन में इसका इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। वहीं रणवीर शौरी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बिल्कुल, बेशक।' इसके साथ उन्होंने #Boycottchina भी लिखा।

ट्विटर पोस्ट

मिलिंद सोमन ने ट्वीटर पर दी जानकारी

शुरुआत

यहां से हुई चाइनीज सामान के बहिष्कार की शुरुआत

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर चाइनीज प्रोडक्ट्स का बहिष्कार इंजीनियर से शिक्षाविद बने वैज्ञानिक सोनम वांगचुक ने शुरु किया है। बता दें कि इन्हीं की जिंदगी पर आमिर खान की फिल्म 'थ्री इडियट्स' बनाई गई थी जिसमें आमिर ने सोनम वांगचुक जैसा किरदार निभाया था। अब वह भारत के लोगों से चाइनीज सामान और सॉफ्टवेयर का बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं, जिसमें उन्हें अब कई मशहूर हस्तियों का साथ मिलने लगा है।

अहम जानकरी

सोनम वांगचुक ने वीडियो पोस्ट कर की अपील

सोनम ने हाल ही में यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें वह भारत और चीन के बीच तनाव की स्थिति को बताते दिख रहे हैं। उन्होंने कहा, "कोरोना के कारण चीन में क्रांति हो सकती है। अब वह अपनी जनता को साथ जोड़े रखने के लिए यह कर रहा है।" सोनम ने बताया भारतीय चीन से हर साल पांच लाख करोड़ रुपये का सामान खरीदते हैं और पूरी दुनिया में चीनी व्यापार का बहिष्कार होना चाहिए।