
फिटबिट का खुलासा- सिर्फ सात घंटे सोते हैं भारतीय यूजर्स, दुनिया में सबसे कम सक्रिय
क्या है खबर?
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी फिटबिट का कहना है कि उसके भारतीय यूजर्स जापानी यूजर्स के बाद सबसे कम सोते हैं।
कंपनी ने 18 देशों से जुटाए अपने डाटा के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला है।
फिटबिट ने 1 अगस्त, 2018 से लेकर 31 जुलाई, 2019 के बीच अपने यूजर्स से कलेक्ट किए डाटा के आधार पर रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट में कई खास बातें सामने आई हैं।
आइये, इनमें से कुछ खास बातों को जानते हैं।
रिपोर्ट
औसतन सात घंटे सोते हैं फिटबिट के भारतीय यूजर्स
रिपोर्ट में बताया गया है कि फिटबिट के भारतीय यूजर्स औसतन सात घंटे और एक मिनट ही सोते हैं।
यह जापान के बाद सोने का सबसे कम समय है। जापान में फिटबिट यूजर्स केवल छह घंटे और 47 मिनट सोते हैं।
भारतीय यूजर्स दुनिया में सबसे कम 77 मिनट की रैपिड आई मूवमेंट (RED) नींद लेते हैं। यह नींद याददाश्त और भावनाओं के लिए सबसे जरूरी होती है।
अमेरिकी यूजर्स दिन में आठ घंटे और 21 मिनट सोते हैं।
फिटबिट की रिपोर्ट
दुनिया में सबसे कम सक्रिय हैं भारतीय
फिटबिट की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय यूजर्स रोजना नींद के बीच में लगभग 57 मिनट तक जागते हैं। अधिकतर यूजर्स सुबह सात बजे के आसपास उठते हैं।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारतीय यूजर्स सबसे कम सक्रिय हैं। भारत में फिटबिट यूजर्स दिन में औसतन 6,533 कदम ही चलते हैं।
यह दुनिया के सबसे सक्रिय देश हांगकांग की दैनिक औसत से 3,600 कम है।
सौदा
फिटबिट को खरीद सकती है गूगल
गूगल के मालिकाना हक वाली कंपनी एल्फाबेट फिटबिट को खरीदने का विचार कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एल्फाबेट ने फिटबिट को खरीदने का ऑफर दिया है।
हालांकि, दोनों कंपनियों की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
कहा जा रहा है कि गूगल वीयरेबल डिवाइस मार्केट में एंट्री लेने जा रही है इसलिए वह फिटबिट को खरीदने का विचार बना रही है।
इससे मार्केट में वह ऐपल जैसी कंपनियों का मुकाबला कर पाएगी।