Page Loader
सोशल मीडिया पर फोटोज के लिए यह कंपनी किराए पर देती है नकली दोस्त

सोशल मीडिया पर फोटोज के लिए यह कंपनी किराए पर देती है नकली दोस्त

Oct 01, 2019
06:23 pm

क्या है खबर?

सोशल मीडिया के इस दौर में ज़्यादातर लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। लोग सोशल मीडिया पर अपनी ख़ुशी के साथ-साथ अपना गम भी अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं। लोग सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ फोटो या वीडियो बनाकर उसे अपलोड भी करते हैं। ऐसे में अगर आपके पास दोस्त नहीं हैं, तो आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। जी हाँ, जापान की रियल अपील कंपनी फोटो के लिए किराए पर दोस्त देती है। आइए जानें।

जानकारी

कंपनी के कर्मचारी होते हैं दोस्त

जानकारी के अनुसार, जापान की रियल अपील नाम की कंपनी सोशल मीडिया पर फोटो के लिए किराए पर दोस्त देती है। इसके लिए कस्टमर्स को रियल अपील की वेबसाइट पर जाकर, वहाँ के कैटलॉग से अपने लिए दोस्त चुनने होते हैं। ये दोस्त कोई और नहीं बल्कि कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी ही होते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कस्टमर अपने हिसाब से दोस्तों की संख्या का चुनाव कर सकते हैं।

भुगतान

दो घंटे के देने होते हैं 5,000 रुपये

दोस्तों का चुनाव करने के बाद कस्टमर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए उनके साथ फोटो खींच सकते हैं। ख़बरों के अनुसार, कंपनी की यह सेवा दो घंटे के लिए उपलब्ध रहती है। इसके लिए कस्टमर को 8,000 येन (लगभग 5,000 रुपये) का भुगतान करना पड़ता है। कस्टमर अपने नकली दोस्तों के साथ खींची गई फोटो को फेसबुक, ट्विटर, स्नैपचैट या इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सकते हैं। वे चाहें तो फोटो को प्रोफ़ाइल फोटो भी बना सकते हैं।

जानकारी

खाने-पीने और आने-जाने का ख़र्च

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कस्टमर अपनी मर्ज़ी से कितने भी दोस्तों को चुन सकता है। कस्टमर को अपने द्वारा चुने हुए दोस्तों के आने-जाने और खाने-पीने का भी ख़र्च उठाना पड़ता है।

सर्विस

फैमिली रोमांस की सहयोगी कंपनी है रियल अपील

कंपनी के पेमेंट और अन्य ख़र्चों की वजह से नक़ली दोस्तों के साथ फोटो खींचने वाली यह सर्विस आसान नहीं है। हालाँकि, यह सर्विस काफ़ी महँगी है, उसके बाद भी जापानी लोगों को यह काफ़ी पसंद आ रही है। बता दें की रियल अपील कंपनी, फैमिली रोमांस कंपनी की सहयोगी कंपनी है। जहाँ रियल अपील नक़ली दोस्तों की सेवा प्रदान करती है, वहीं फैमिली रोमांस, फैमिली फ़ंक्शन के लिए नक़ली रिश्तेदार प्रदान करवाती है।