रूस में 7.2 तीव्रता के भूकंप के बाद फटा ज्वालामुखी, निकला लावा का गुबार
रूस के कामचटका क्षेत्र में रविवार को आए तेज भूंकप के कारण एक ज्वालामुखी फट गया। इससे करीब 8 किलोमीटर ऊंचाई तक राख का गुबार फैल गया। ज्वालामुखी के फटने से इलाके में लावा फैल गया, लेकिन अभी तक कोई हताहत होने की खबर नहीं है। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.2 मापी गई है। भूकंप से इलाके की इमारतें भी हिल गई। इसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया और वह सुरक्षा के लिए घरों से बाहर आ गए।
यहां देखें फोटो और वीडियो
कहां था भूकंप का केंद्र?
यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (EMSC) के अनुसार, भूकंप का केंद्र रूस के कामचटका क्षेत्र के पूर्वी तट पर 51 किमी (32 मील) की गहराई पर था। हालांकि, अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप सतह से 29 किलोमीटर नीचे आया, जिसका केंद्र पेट्रोपावलोव्स्क-कामचात्स्की से लगभग 102 किलोमीटर पूर्व में था। यह जगह 1.81 लाख से अधिक आबादी वाला बंदरगाह शहर है, जो ज्वालामुखियों से घिरा है और एक खाड़ी पर स्थित है।
सुनामी की चेतावनी पर विरोधाभास
भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनियों पर विरोधाभास है। अमेरिकी राष्ट्रीय सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि भूकंप से सुनामी का खतरा है। जबकि, रूस के आपातकालीन मंत्रालय की कामचटका शाखा ने सुनामी का कोई खतरा नहीं बताया है। रूसी अधिकारियों ने कहा कि भूकंप के बाद के झटकों की तीव्रता 3.9 से 5.0 तक दर्ज की गई है। इसके बाद सक्रिय ज्वालामुखी शिवेलुच फट गया। इससे कई किलोमीटर दूर तक लावा फैला और धूल का गुबार देखने को मिला।
भूकंप से नहीं हुआ कोई बड़ा नुकसान
रूसी समाचार एजेंसी तास के अनुसार, भूकंप में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। अब संभावित क्षति के लिए इमारतों की जांच की जा रही है, साथ ही सामाजिक सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ज्वालामुखी फटना आम बात है।