आइसलैंड में 800 से अधिक भूकंपों के बाद आपातकाल घोषित, ज्वालामुखी विस्फोट की आशंका
क्या है खबर?
आइसलैंड में पिछले 14 घंटों में 800 से अधिक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
इसके बाद से आइसलैंड में आपातकाल घोषित कर दिया गया और इन भूकंपों से ज्वालामुखी विस्फोट की आशंका भी जताई गई है।
आइसलैंड प्रशासन ने एक बयान में कहा कि ग्रिंडाविक के उत्तर में तीव्र भूकंप की गतिविधियों के कारण नागरिक सुरक्षा के लिए आपातकाल की घोषणा की गई है। साथ ही यहां बड़े भूकंप आने की भी आशंका जताई गई है।
प्रशासन
आइसलैंड प्रशासन के जारी की चेतावनी
आइसलैंड प्रशासन ने चेतावनी दी कि भूकंप की घटनाओं की ये श्रृंखला ज्वालामुखी विस्फोट का एक कारण बन सकती है।
शुक्रवार देर रात 4,000 निवासियों वाले ग्रिंडाविक क्षेत्र में तीव्र भूकंप के झटके महसूस किए गए, जो भूकंप के केंद्र से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
यहां सबसे तेज भूकंप का झटका ग्रिंडाविक के उत्तर में 5.2 तीव्रता का था। इसके बाद प्रशासन ने ग्रिंडाविक क्षेत्र को अहतियात के तौर पर खाली करा दिया है।
विस्फोट
IMO ने ज्वालामुखी विस्फोट की जताई आशंका
आइसलैंडिक मौसम कार्यालय (IMO) ने कहा कि ज्वालामुखी विस्फोट कई दिनों में हो सकता है।
शुक्रवार को राजधानी रेकजाविक से लगभग 40 किलोमीटर दूर और आइसलैंड के अधिकांश दक्षिणी तट पर 2 तीव्र भूकंप महसूस किए गए।
शुक्रवार रात 2:00 बजे के बीच यहां लगभग 800 भूकंपों की एक लंबी श्रृंखला दर्ज की गई है। IMO के अनुसार, अक्टूबर के अंत से आइसलैंड पर लगभग 24,000 झटके दर्ज किए गए हैं।
IMO
लावा के सतह पर आने से हो सकता है विस्फोट- IMO
IMO ने लगभग 5 किलोमीटर की गहराई पर भूमिगत लावा के संचय का उल्लेख किया है, जिसमें कहा गया है कि ये लावा धीरे-धीरे सतह की ओर बढ़ेगा, इससे ज्वालामुखी विस्फोट हो सकता है।
IMO ने कहा, "लावा के सतह तक पहुंचने में घंटों के बजाय कई दिन लगेंगे। अगर सतह पर कोई दरार दिखाई देती है, जहां भूकंपीय गतिविधि अपने उच्चतम स्तर पर है तो लावा दक्षिण-पूर्व और पश्चिम की ओर बहेगा, लेकिन ग्रिंडाविक की ओर नहीं।"
सुरक्षा
भूकंपों के बाद नागरिक सुरक्षा विभाग ने उठाए एहतियाती कदम
शुक्रवार को भूकंप के झटकों से उत्तर-दक्षिण से ग्रिंडाविक तक जाने वाली सड़क के क्षतिग्रस्त होने के बाद पुलिस ने इसे एहतियात के तौर पर यातायात के लिए बंद कर दिया है।
नागरिक सुरक्षा विभाग ने कहा कि स्थिति के आंकलन के लिए गश्ती जहाजों को ग्रिंडाविक भेज रहा है।
यहां लोगों की लोगों की सहायता के लिए दक्षिणी आइसलैंड में 3 अन्य स्थानों पर आपातकालीन आश्रय और सहायता केंद्र खोले जाने हैं।
ब्लू लगून
आइलैंड का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल ब्लू लगून को बंद
इससे पहले भूकंपों की बढ़ती तीव्रता को देखते हुए गुरुवार को प्रशासन ने आइसलैंड के लोकप्रिय पर्यटक स्थल ब्लू लगून को अहतियात के तौर पर बंद कर दिया है। ब्लू लगून अपने भू-तापीय स्पा और लग्जरी होटलों के लिए प्रसिद्ध है।
इसके अलावा ब्लू लगून पास में ही स्वार्टसेंगी जियोथर्मल प्लांट है, जो रेक्जेन्स प्रायद्वीप के 30,000 लोगों को बिजली और पानी मुहैया करता है। यहां भी ज्वालामुखी विस्फोट की स्थिति में आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट पर रखा गया है।
प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
2021 के बाद अब तक रेक्जेन्स प्रायद्वीप पर में 3 ज्वालामुखी विस्फोट हुए हैं। ये तीनों विस्फोट किसी भी आबादी वाले क्षेत्रों से दूर हुए थे। आइसलैंड में अभी 33 सक्रिय ज्वालामुखी सक्रिय हैं, जो यूरोप में सबसे अधिक है।
अप्रैल, 2010 में आइसलैंड के आईजफजल्लाजोकुल ज्वालामुखी में हुए विस्फोट के कारण यहां 10 लाख से अधिक यात्री फंस गए थे।
ज्वालामुखीविज्ञानियों का मानना है कि बढ़ी हुई गतिविधि का नया चक्र कई दशकों या सदियों तक चल सकता है।