
सरकार ने लोगों के फोन पर फिर भेजा इमरजेंसी अलर्ट, क्या है इसका मतलब?
क्या है खबर?
देश में कई लोगों के स्मार्टफोन पर आज (21, सितंबर 2023) तेज बीप के साथ एक अलर्ट मैसेज प्राप्त हुआ। यदि आपके स्मार्टफोन में भी ऐसा मैसेज आया है तो चिंता न करें।
इमरजेंसी अलर्ट मैसेज में खुद ही लिखा हुआ है कि यह एक परीक्षण अलर्ट मैसेज है, कृपया इसे अनदेखा करें।
दरअसल, भारत सरकार टेलीकॉम ऑपरेटरों के साथ मिलकर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) द्वारा लागू किए गए इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम का परीक्षण कर रही है।
वजह
सिस्टम की प्रभावशीलता के आकलन के लिए किया जा रहा है परीक्षण
दूरसंचार विभाग (DoT) का कहना है कि इस तरह के परीक्षण समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में किए जाएंगे।
यह परीक्षण मोबाइल ऑपरेटरों और सेल ब्रॉडकास्ट सिस्टम की इमरजेंसी अलर्ट क्षमताओं की दक्षता और प्रभावशीलता का आकलन करने के लिए किया जा रहा है।
केंद्र ने भारत के सभी राज्यों में इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम लागू करने की योजना बनाई है, जिससे आपात स्थिति के दौरान सार्वजनिक सुरक्षा को बढ़ाया जा सके और लोगों की जान बचाई जा सके।
ट्विटर पोस्ट
लोगों ने साझा किया अलर्ट
Received this flash SMS out of nowhere, supposedly test pan-India emergency alert system by national disaster management authority @ndmaindia . Hope it is what it says it is 🧐 pic.twitter.com/kimAb5Os0d
— Amit Singh (@amitsinghamt) September 21, 2023
भारत
पूरे भारत में लागू किया जा रहा है इमरजेंसी अलर्ट
NDMA सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और आपात स्थति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करने के लिए पूरे भारत में इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम लागू कर रहा है।
यह सिस्टम भूकंप, सुनामी और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं या आतंकवादी हमलों सहित अन्य आपातकालीन परिस्थितियों के दौरान एक विशिष्ट क्षेत्र में सभी मोबाइल फोन पर अलर्ट भेजने के लिए सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम का उपयोग करता है।
इस सिस्टम का उद्देश्य तुरंत सटीक जानकारी प्रदान करके जीवन बचाने में मदद करना है।
मैसेज
कुछ दिन पहले भी आया था इमरजेंसी अलर्ट
आज (21 सितंबर) दोपहर 12:04 बजे, 1:06 बजे और 2:50 बजे के आसपास अलर्ट मैसेज मिले।
इससे पहले यूजर्स को 15 सितंबर और 17 अगस्त को भी इसी तरह के अलर्ट प्राप्त हुए थे।
इन संदेशों में यूजर्स को कोई भी कार्रवाई न करने के लिए भी कहा गया था।
संभावना है कि आज के ही अलर्ट मैसेज की तरह आने वाले हफ्तों में भी इसी तरह के अलर्ट मैसेज मिल सकते हैं।
प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
कई देशों में काफी पहले से इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम काम कर रहे हैं। अमेरिका में लगभग एक दशक से अधिक समय से उनका वायरलेस इमरजेंसी अलर्ट (WEA) काम कर रहा है।
ब्रिटेन ने भी इसी साल मार्च में अपने इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम का अनावरण किया था।
कनाडा ने वर्ष 2015 में अपना अलर्ट रेडी सिस्टम लॉन्च किया था।
जर्मनी, स्पेन, डेनमार्क और नार्वे सहित अन्य देशों ने भी राष्ट्रव्यापी अलर्ट सिस्टम शुरू करने में तेजी दिखाई है।