Page Loader
अमेरिका: वैक्सीनेट हो चुके शिक्षकों और छात्रों के लिए स्कूल में मास्क पहनने की अनिवार्यता हटी
अमेरिकी स्कूलों में मास्क पहनना जरूरी नहीं

अमेरिका: वैक्सीनेट हो चुके शिक्षकों और छात्रों के लिए स्कूल में मास्क पहनने की अनिवार्यता हटी

Jul 10, 2021
11:00 am

क्या है खबर?

अमेरिका में वैक्सीन लगवा चुके शिक्षकों और छात्रों को अब स्कूल परिसर में मास्क पहनने की जरूरत नहीं है। यहां के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (CDC) ने शुक्रवार को गाइडलाइंस में छूट देते हुए यह ऐलान किया है। यह फैसला ऐसे समय लिया गया है, जब अमेरिका में 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है और दैनिक मामलों में भी गिरावट दर्ज की जा रही है।

अमेरिका

बैठने के लिए करना होगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

महामारी से दुनिया के सर्वाधिक प्रभावित देश अमेरिका में पूरी तरह वैक्सीनेट हो चुके लोगों के लिए मास्क पहनने की पाबंदी पहले ही हट गई थी। अब CDC ने बच्चों के लिए भी गाइडलाइंस में ढील दी है। CDC का कहना है कि स्कूलों को सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए बच्चों के लिए बैठने का इंतजाम करना होगा। इससे पहले मार्च में बच्चों की डेस्क से प्लास्टिक शील्ड के इस्तेमाल को बंद किया गया था।

गाइडलाइंस

नई गाइडलाइंस में क्या कहा गया है?

CDC की तरफ से जारी नई गाइडलाइंस में कहा गया है कि छात्रों को आउटडोर गतिविधियों के लिए मास्क पहनने की जरूरत नहीं है। अगर किसी को वैक्सीन नहीं लगी है और वो लंबे समय तक भीड़ में रहते हैं तो उन्हें मास्क पहनने की सलाह दी जाती है। वेंटिलेशन और समय-समय पर हाथ धोने को जरूरी बताया गया है और बीमार छात्रों और शिक्षकों को घर पर रहने के लिए कहा गया है।

गाइडलाइंस

वैक्सीन लगवा चुके छात्रों की स्क्रीनिंग जरूरी नहीं

गाइडलाइंस में कहा गया है कि संक्रमण के प्रसार से बचने के लिए टेस्टिंग जरूरी है, लेकिन पूरी तरह वैक्सीनेट हो चुके शिक्षकों और छात्रों को स्क्रीनिंग में शामिल होने की जरूरत नहीं है। CDC ने कहा है कि संक्रमण से बचाने के लिए छात्रों को छोटे-छोटे समूहों में बांटा जा सकता है, लेकिन स्कूल वैक्सीन लगवाने और नहीं लगवाने वाले बच्चों को अलग-अलग समूह में विभाजित नहीं कर सकते।

प्रतिक्रिया

स्कूल संगठनों ने किया फैसले का स्वागत

नेशनल एजुकेशन एसोसिएशन के प्रमुख बैकी प्रिंगल ने CDC की इन गाइडलाइंस का स्वागत करते हुए कहा कि स्कूलों से संक्रमण के खतरे को कम करने की दिशा में यह एक अहम कदम है। दूसरे कई संगठनों ने भी CDC के नए फैसले का स्वागत किया है। दूसरी तरफ अमेरिकी शिक्षा मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि महामारी के कारण घर पर रह रहे बच्चों को वापस क्लासरूम में लाने के लिए वो स्कूलों के साथ मिलकर काम करेंगे।

अमेरिका

मई में हटाई गई थी मास्क पहनने की अनिवार्यता

मई में अमेरिका ने पूरी तरह वैक्सीनेट हो चुके लोगों के लिए मास्क पहनने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया था। तब CDC की निदेशक रशेल वेलेंस्की ने कहा था कि पूरी तरह वैक्सीनेट हो चुका व्यक्ति हर प्रकार की इंडोर और आउटडोर गतिविधियों में बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बिना शामिल हो सकता है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसे महामारी के खिलाफ लंबी लड़ाई में 'एक महान दिन' करार दिया था।

कोरोना वायरस

अमेरिका में क्या है संक्रमण की स्थिति?

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, महामारी से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में 3.38 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 6.07 लाख लोगों की मौत हुई है। बीते कुछ समय से यहां संक्रमण की रफ्तार धीमी बनी हुई है और तेजी से लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। ब्लूमबर्ग वैक्सीन ट्रैकर के अनुसार, अमेरिका में अब तक 33 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। यहां की लगभग 48 फीसदी आबादी पूरी तरह वैक्सीनेट हो चुकी है।