
कोविड-19 से लड़ने में भारत को 135 करोड़ रुपये की मदद देगी गूगल
क्या है खबर?
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के लाखों नए मामले रोज सामने आ रहे हैं और अब गूगल ने मदद का हाथ बढ़ाया है।
सर्च इंजन कंपनी ने भारत में कोरोना से निपटने के लिए 135 करोड़ रुपये की फंडिंग देने का फैसला किया है।
कंपनी ने एक ब्लॉग में इसकी जानकारी दी और कहा, "इसमें www.google.org की ओर से दिए जाने वाले दो ग्रांट्स शामिल होंगे, जो कुल 2.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 20 करोड़ रुपये) की मदद लेकर आएंगे।"
ट्वीट
गूगल CEO ने ट्वीट में दी जानकारी
सर्च इंजन कंपनी के CEO सुंदर पिचाई ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी।
पिचाई ने लिखा, "भारत में कोविड महामारी की बिगड़ती स्थिति को देखकर हताश हूं। गूगल और गूगल से जुड़े लोग गिवइंडिया और यूनिसेफ इंडिया को 135 करोड़ रुपये की फंडिंग दे रहे हैं, जिसके साथ मेडिकल सप्लाई, ज्यादा रिस्क वाले क्षेत्रों में काम कर रहे संगठनों और जरूरी जानकारी फैलाने में मदद की जा सके।"
ट्विटर पोस्ट
ट्वीट में दी जानकारी
Devastated to see the worsening Covid crisis in India. Google Googlers are providing Rs 135 Crore in funding to @GiveIndia, @UNICEF for medical supplies, orgs supporting high-risk communities, and grants to help spread critical information.https://t.co/OHJ79iEzZH
— Sundar Pichai (@sundarpichai) April 26, 2021
मदद
कोरोना से प्रभावित परिवारों को सीधी मदद
गूगल ने बताया कि गिवइंडिया को मिलने वाले दो ग्रांट्स में से पहले के साथ उन परिवारों को संकट की घड़ी में नकद सहायता मिलेगी, जो कोरोना से ज्यादा प्रभावित हुए हैं और रोज का खर्च नहीं चला पा रहे।
वहीं, दूसरा ग्रांट यूनिसेफ को जाएगा, जिसकी मदद से ऑक्सीजन और टेस्ट उपकरणों जैसी मेडिकल सप्लाई उपलब्ध करवाई जाएगी, जिसकी भारत को अभी सबसे ज्यादा जरूरत है।
900 गूगल कर्मचारियों ने भी करीब 3.7 करोड़ रुपये की मदद जुटाई है।
फीचर्स
आठ भाषाओं में वैक्सीन की जानकारी देगी गूगल
आर्थिक मदद के अलावा गूगल वैक्सीन लगवाने के लिए यूजर्स को जागरूक भी कर रही है।
भारत में कोविड सर्च से जुड़े फीचर्स के साथ अंग्रेजी के अलावा आठ भारतीय भाषाओं में यूजर्स को वैक्सीन से जुड़ी जानकारी दी जाएगी।
कंपनी ने गूगल मैप्स की मदद से नजदीकी वैक्सिनेशन सेंटर पता लगाने का फीचर भी ऐप में दिया है।
कंपनी ने कहा है कि लोकलाइजशन को बेहतर बनाते हुए ज्यादा यूजर्स तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
सोशल मीडिया
मददगार साबित हुआ है सोशल मीडिया
कोरोना वायरस महामारी की मौजूदा स्थिति में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स मदद का जरिया साबित हुए हैं।
गूगल के अलावा फेसबुक, ट्विटर और कू ऐप जैसी सेवाओं पर यूजर्स ऑक्सीजन सिलेंडर्स से लेकर प्लाज्मा डोनर्स तक तलाश रहे हैं।
फेसबुक ने कोविड इन्फॉर्मेशन सेंटर को मेन ऐप में शामिल किया है, जहां वायरस से बचाव और वैक्सिनेशन से जुड़ी जानकारी मिल रही है।
इसी तरह ट्विटर एडवांस्ड सर्च फीचर लेकर आई है, जिससे आसानी से मदद ढूंढ़ी जा सके।