
बॉलीवुड की इस साल आईं रोमांटिक फिल्मों का जानिए हाल, आखिरी 2 हुईं पाई-पाई को मोहताज
क्या है खबर?
अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे की रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' चर्चा में है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद इसे लेकर दर्शकों का उत्साह और बढ़ गया था। रोमांस, संगीत और भावनाओं से लबरेज इस फिल्म से अनीत पड्डा को बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक मिला है। फिल्म रिलीज हो गई है। दोनों ही कलाकारों ने इसमें अपनी उम्दा अदाकारी से अपने-अपने किरदारों में जान डाल दी है। आइए जानें इस साल आईं बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्मों का हाल।
#1
'आप जैसा कोई'
'आप जैसा कोई' बीती 11 जुलाई को सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म के लिए पहली बार आर माधवन और फातिमा सना शेख साथ आए। इस फिल्म में प्रेम की खोज के साथ महिलाओं को बराबरी का दर्जा और सम्मान देने और जीवन में दूसरा मौका देने का मुद्दा उठाया है। यह फिल्म पितृसत्तात्मक समाज की कठोर सच्चाई को तोड़ने का प्रभावी तरीका नहीं बन पाई और ना ही फातिमा-माधवन की जोड़ी दर्शकों को पसंद आई।
#2
'आंखों की गुस्ताखियां'
विक्रांत मैसी 11 जुलाई को रोमांटिक फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' लेकर आए। इसके जरिए संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने बॉलीवुड में कदम रखा। दोनों के अभिनय को बेशक सराहा गया, लेकिन यह फिल्म सिनेमाघरों में भीड़ जुटाने में नाकाम रही। नेत्रहीन लड़के की प्रेम कहानी दिखाने में की गई ढेरों गुस्ताखियाें ने इसका खेल बिगाड़ दिया। 'आंखों की गुस्ताखियां' को दर्शकों ने पहले ही दिन नकार दिया था। इसने ओपनिंग डे पर सिर्फ 30 लाख रुपये कमाए थे।
#3 और #4
'मेट्रो...इन दिनों' और 'भूल चूक माफ'
अनुराग बसु के निर्देशन में बनी 'मेट्रो... इन दिनों' को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। बॉक्स ऑफिस पर भी इसका असर देखने को मिला। 44 से 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 40 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। उधर राजकुमार राव की फिल्म 'भूल चूक माफ' हिट रही। 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 72 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
#5 और #6
'लवयापा' और 'मेरे हस्बैंड की बीवी'
आमिर खान के बेटे जुनैद खान की रोमांटिक फिल्म 'लवयापा' का बॉक्स ऑफिस पर बड़ा बुरा हश्र हुआ। इसमें खुशी कपूर उनकी जोड़ीदार थीं। 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म भारत में महज 6 करोड़ रुपये कमा पाई। दूसरी ओर अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'मेरे हस्बैंड की बीवी' भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। 60 करोड़ रुपये की लागत वाली इस फिल्म ने महज 8 करोड़ रुपये कमाए।