ट्रंप की BRICS देशों को चेतावनी, कहा- डॉलर को कमजोर करने पर लगाएंगे 100 प्रतिशत टैरिफ
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को BRICS संगठन में शामिल भारत सहित सभी 9 देशों को बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि BRICS में शामिल ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने के लिए कोई नई करेंसी लाते हैं तो उन पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप ने यह धमकी सोशल मीडिया ट्रूथ पर एक पोस्ट के जरिए दी है।
ट्रंप ने पोस्ट में क्या कहा?
ट्रंप ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'हमें BRICS देशों से यह प्रतिबद्धता चाहिए कि वे न तो नई BRICS मुद्रा बनाएंगे और न ही शक्तिशाली अमेरिकी डॉलर के स्थान पर किसी अन्य मुद्रा का समर्थन करेंगे, अन्यथा उन्हें 100 प्रतिशत टैरिफ का सामना करना पड़ेगा और उन्हें अमेरिकी अर्थव्यवस्था में अपने व्यापार को अलविदा कहना पड़ेगा।' उन्होंने लिखा, 'जो भी देश अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने की कोशिश करेगा उसे अमेरिका को अलविदा कह देना चाहिए।'
ट्रंप ने आखिर क्यों दी धमकी?
BRICS में शामिल सदस्यों और अन्य विकासशील देशों का कहना है कि वे वैश्विक वित्तीय प्रणाली में अमेरिका के प्रभुत्व से तंग आ चुके हैं। अगस्त 2023 में जब दक्षिण अफ्रीका में BRICS सम्मेलन आयोजित किया गया था तो तब सदस्य देशों ने अपनी करेंसी लाने की चर्चा की और ब्रिक्स देशों के बीच आपसी व्यापार और निवेश के लिए कॉमन करेंसी बनाने का प्रस्ताव रखा था। ट्रंप अब इसी प्रस्ताव से भड़के हुए हैं।