अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024: कैसे डोनाल्ड ट्रंप की जीत ने एलन मस्क को बनाया बड़ा विजेता?
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव से पहले टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क ने रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर बड़ा दांव खेला था। अब यह दांव सफल हो गया है, क्योंकि ट्रंप ने 277 एलेक्टोरल वोट के साथ बहुमत का आंकड़ा (270) पार कर लिया है। इसके उलट, डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस 224 वोटों के साथ संघर्ष कर रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कि ट्रंप की इस जीत ने मस्क को सबसे बड़ा विजेता कैसे बनाया है।
मस्क ने किया था ट्रंप का समर्थन
मस्क ने इस चुनाव में ट्रंप का खुलकर समर्थन किया था। चुनाव प्रचार के दौरान मस्क ने कई बार ट्रंप के समर्थन में सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट किया था। इसी तरह वह कई रैलियों में भी उनके साथ नजर आए थे। चुनाव से ठीक पहले उन्होंने फिलाडेल्फिया के उपनगरीय इलाकों में मतदाताओं को अपने मतपत्र डालने और जल्दी मतदान करने के लिए पंजीकरण करने के लिए प्रोत्साहित किया था। कहा जाता है इसका ट्रंप का बड़ा फायदा मिला है।
ट्रंप ने जीत के बाद की मस्क की तारीफ
बहुमत का आंकड़ा पार करने के बाद ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित करने के दौरान न केवल मस्क की तारीफ की, बल्कि उन्हें नया स्टार भी बताया। उन्होंने कहा, "एलन मस्क कमाल के आदमी हैं। मस्क ने जो किया है, क्या रूस कर सकता है, क्या चीन कर सकता है, कोई और ऐसा नहीं कर सकता।" इस दौरान उन्होंने स्पेस एक्स के हालिया लॉन्च की भी तारीफ करते हुए मस्क के कार्यों की सराहना की।
ट्रंप की जीत से टेस्ला के शेयरों में आया उछाल
ट्रंप की इस जीत से अमेरिकी शेयर बाजार में मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई। ट्रंप के दूसरी बार सत्ता में लौटने से टेस्ला को काफी लाभ होने की संभावना है। टेस्ला के शेयरों में आए इस उछाल ने मस्क की संपत्ति में और इजाफा कर दिया है। मस्क की कुल संपत्ति 264 अरब डॉलर (22.17 लाख करोड़ रुपये) है। मस्क के पास टेस्ला के 22 प्रतिशत यानी लगभग 70 करोड़ शेयर हैं।
सरकारी ठेकों में मस्क को प्राथमिकता
ट्रंप की इस जीत से मस्क की कंपनियों को सरकारी ठेकों में प्राथमिकता मिलने की संभावना बढ़ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मस्क की स्पेस-X और टेस्ला जैसी कंपनियों को अमेरिका की सरकार से भारी ठेके मिलते हैं। स्पेस-X को NASA से 84.3 करोड़ डॉलर (करीब 7,000 करोड़ रुपये) और US स्पेस फोर्स से 70 करोड़ डॉलर (करीब 5,800 करोड़ रुपये) के ठेके मिले हैं। ऐसे में अब मस्क को सरकारी प्रोजेक्ट्स में और प्राथमिकता मिल सकेगी।
मस्क की कंपनियों को सरकारी सब्सिडी में फायदा
मस्क सरकारी सब्सिडी के भी बड़े लाभार्थी रहे हैं। टेस्ला को पिछले साल ही अमेरिकी सरकार से करीब 3 अरब डॉलर (करीब 25,200 करोड़ रुपये) की सब्सिडी मिली है, ताकि वह कार्बन इमीशन को नियंत्रित कर सके। हालांकि, मस्क सार्वजनिक रूप से सरकारी सब्सिडी को खारिज करते रहे हैं, लेकिन उनका निजी व्यवहार काफी अलग है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि ट्रंप की जीत से मस्क इस सब्सिडी को बनाए रखने का प्रयास करेंगे।
मस्क की कंपनियों को मिल सकता है विवादों से छुटकारा
मस्क की कंपनियां कई सरकारी एजेंसियों के साथ विवादों में उलझी हैं। टेस्ला की सेल्फ-ड्राइविंग तकनीक पर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्ष प्रबंधन (NHTSA) द्वारा जांच की जा रही है। ट्रंप के सत्ता में आने से इन जांचों पर मस्क को राहत मिल सकती है। इसके अलावा, मस्क के लिए ट्रंप प्रशासन उनके व्यापार पर लगे नियामक दबाव को कम कर सकता है। यह उनके कानूनी मामलों को भी हल करने में मददगार साबित हो सकता है।
टैक्स में मिल सकती है बड़ी छूट
ट्रंप प्रशासन में मस्क कोई प्रमुख भूमिका निभा सकते है। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह किसी आयोग का नेतृत्व कर सकते हैं। इससे उन्हें हजारों करोड़ रुपये के टैक्स की छूट मिल सकती है, जो उनके व्यापार के लिए बड़ी राहत होगी। इसी तरह, मस्क के अमेरिकी सरकार से संबंध और भी मजबूत हो सकते हैं, जो भविष्य में उनकी कंपनियों के लिए लाभकारी हो सकता है। कुल मिलाकर ट्रंप की जीत में मस्क सबसे बड़े विजेता नजर आ रहे हैं।