डोनाल्ड ट्रंप ने भारतवंशी काश पटेल को बनाया FBI का नया निदेशक
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को अपने करीबी सहयोगी और पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार काश पटेल को फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) का नया निदेशक चुना है। यह जानकारी ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रुथ पर दी है। वह वर्तमान प्रमुख क्रिस्टोफर रे का कार्यकाल समाप्त होने से पहले उनका स्थान लेंगे। बता दें कि भारतवंशी पटेल 2017 में इंटेलिजेंस पर हाउस पार्लियामेंट्री सेलेक्ट कमेटी के सदस्य बने थे।
ट्रंप ने की पटेल की तारीफ
ट्रंप ने पटेल की नियुक्ति की घोषणा करते हुए लिखा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि कश्यप 'काश' पटेल FBI के अगले निदेशक के रूप में काम करेंगे। काश एक शानदार वकील, जांचकर्ता और अमेरिका फर्स्ट फाइटर हैं, जिन्होंने अपना करियर भ्रष्टाचार को उजागर करने, न्याय की रक्षा करने और अमेरिकी लोगों की रक्षा करने में बिताया है।' बता दें कि पटेल ने FBI को पहले ही दिन बंद करने की कसम खाई थी।
कौन है काश पटेल?
44 वर्षीय पटेल का पूरा नाम कश्यप प्रमोद पटेल है जिनका जन्म न्यूयॉर्क में हुआ था। उनका परिवार वडोदरा का रहने वाला है। पटेल पेश से वकील हैं। उन्हें ट्रंप के करीबियों में गिना जाता है। ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान वह राष्ट्रपति के उप सहायक और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में आतंकवाद निरोध के वरिष्ठ निदेशक के रूप में कार्य कर चुके हैं। पटेल की नियुक्ति से FBI की मौजूदा संरचना में बदलाव आने की पूरी संभावना है।