रूस अभी नहीं देगा डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई, पहले उनके कार्यों का करेगा मूल्यांकन
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अपनी बढ़त बनाए हुए हैं और जीत के करीब हैं, जबकि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस पीछे हैं। ट्रंप की संभावित जीत को देखते हुए तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने सोशल मीडिया पर उनको बधाई देना शुरू कर दिया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं। हालांकि, व्लादिमीर पुतिन ने अभी ट्रंप को बधाई नहीं दी। रूस का कहना है कि वह पहले ट्रंप के कार्यों का मूल्यांकन करेगा।
क्या कहा रूस ने?
रूसी समाचार एजेंसी TASS के मुताबिक, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने पत्रकारों से कहा कि क्रेमलिन रूस से संबंधित विषयों पर ट्रंप के शुरुआती बयानों और उनके पहले ठोस कार्यों के आधार पर अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में उनका मूल्यांकन करेगा। पेसकोव ने कहा, "हम मुख्य रूप से हमारे एजेंडे में शामिल मुद्दों पर ट्रंप के बयानों के प्राप्त होने पर तथा उनके पहले ठोस कदमों के आधार पर निष्कर्ष निकालेंगे। फिलहाल, जो बाइडन वर्ष के अंत तक रहेंगे।"
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने बधाई दी
भले ही रूस ने अभी बधाई न दी हो, लेकिन उसके दुश्मन देश यूक्रेन के डोनाल्ड ट्रंप को सोशल मीडिया पर बधाई दे दी है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने एक्स पर लिखा, 'मुझे सितंबर में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हुई बैठक याद है, जब हमने यूक्रेन-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी, जीत की योजना और यूक्रेन के खिलाफ रूसी आक्रामकता को समाप्त करने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की थी।' बता दें, बाइडन कार्यकाल यूक्रेन के लिए फायदेमंद रहा है।