Page Loader
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने हार स्वीकारी, कहा- लड़ाई जारी रहेगी
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने भाषण दिया

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने हार स्वीकारी, कहा- लड़ाई जारी रहेगी

लेखन गजेंद्र
Nov 07, 2024
09:07 am

क्या है खबर?

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को कड़ी टक्कर देने वाली डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने वाशिंगटन में हार्वर्ड विश्वविद्यालय में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि भले ही वह चुनाव हार गई हैं, लेकिन उन्होंने अपने अभियान को नहीं रोका है। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई लोगों की आजादी, अवसर और सम्मान के लिए चलती रहेगी। बता दें कि हैरिस हार्वर्ड विश्वविद्यालय से पढ़ी हैं।

भाषण

कमला ने क्या कहा?

कमला ने भाषण में कहा, "चुनाव का परिणाम वह नहीं जो हम चाहते थे, न ही वह जिसके लिए लड़ाई लड़ी और वोट दिया, लेकिन अमेरिका की ज्योति हमेशा प्रज्वलित रहेगी, जब तक हम हार नहीं मानेंगे और लड़ते रहेंगे।" हैरिस ने कहा, "जब काफी अंधेरा हो, तभी तारों को देख सकते हैं। कई लोगों को लगता है कि हम एक अंधकारमय समय में प्रवेश कर रहे हैं...आइए हम आकाश को सत्य, आशावाद और सेवा के प्रकाश से भर दे।"

संबोधन

शांतिपूर्ण तरीके से करेंगे सत्ता हस्तांतरण

हैरिस ने अपने 15 मिनट से कम समय के भाषण में कहा, "हमें इस चुनाव के परिणामों को स्वीकार करना चाहिए। आज सुबह मैंने नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप से बात की और उन्हें जीत पर बधाई दी। मैंने उनसे यह भी कहा कि हम उन्हें और उनकी टीम को सत्ता परिवर्तन में मदद करेंगे तथा हम शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता का हस्तांतरण करेंगे।" उन्होंने अमेरिका में बंदूक हिंसा और महिलाओं के खिलाफ अपराध पर लड़ाई जारी रखने की बात कही।

चुनाव

ट्रंप दूसरी बार बनेंगे राष्ट्रपति

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुई वोटों की गिनती में ट्रंप ने शानदार जीत दर्ज करते हुए बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। ट्रंप ने अब तक की गणना में 295 इलेक्टोरल वोट हासिल कर लिए हैं, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को अभी 226 वोट ही मिले हैं। इस जीत के साथ ट्रंप ने दूसरी बार व्हाइट हाउस की ओर से अपने कदम बढ़ाए हैं। उन्होंने जीत को सबसे शानदार राजनीतिक जीत बताई।

संबोधन

ट्रंप ने अपने संबोधन में क्या कहा?

पॉम बीच पर ट्रंप ने चुनाव में बढ़त के बाद आयोजित पार्टी में अपने समर्थकों से कहा, "हम मतदाताओं के लिए सब कुछ ठीक करने जा रहे हैं। यह एक ऐसी राजनीतिक जीत है, जो हमारे देश ने पहले कभी नहीं देखी। 47वें राष्ट्रपति के रूप में मैं हर दिन आपके लिए लड़ूंगा। यह जीत अमेरिका को फिर महान बनाएगी। अमेरिका को मरहम की जरूरत है। मैं आपके प्यार को महसूस कर रहा हूं। मैं आपको गर्व के पल दूंगा।"