डोनाल्ड ट्रंप ने टॉम होमन को सीमा और आव्रजन नीति का प्रभारी बनाया, लेंगे बड़ा फैसला
अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीतकर दूसरी बार व्हाइट हाउस पहुंचने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) के पूर्व प्रमुख टॉम होमन को बड़ी जिम्मेदारी दी है। ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रुथ पर बताया, 'मुझे घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पूर्व ICE निदेशक और सीमा नियंत्रण के दिग्गज टॉम होमन ट्रंप प्रशासन में शामिल होंगे और देश की सीमाओं (बॉर्डर जार) के प्रभारी होंगे, जिसमें दक्षिणी, उत्तरी, समुद्री और विमानन सुरक्षा शामिल है।'
अवैध प्रवासियों के मामले में लेंगे बड़ा फैसला
ट्रंप ने आगे लिखा, 'लेकिन टॉम इन्हीं तक सीमित नहीं है। मैं टॉम को लंबे समय से जानता हूं और हमारी सीमाओं की निगरानी और नियंत्रण में उनसे बेहतर कोई नहीं। इसी तरह, टॉम अवैध विदेशियों को उनके मूल देश वापस भेजने के प्रभारी होंगे। टॉम को बधाई। मुझे कोई संदेह नहीं कि वह एक शानदार और लंबे समय से प्रतीक्षित काम करेंगे।' अमेरिकी कांग्रेस के मुताबिक, पिछले सालों में 1 करोड़ लोग अमेरिका में अवैध रूप से घुसे हैं।
ट्रंप ने अवैध प्रवासियों का उठाया था मुद्दा
राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप और उनकी टीम ने लगातार अवैध प्रवासियों का मुद्दा उठाया था। इस दौरान वह डेमोक्रेटिक प्रशासन को घेरते थे। चुनाव से पहले ट्रंप ने कहा था कि अगर वह 2024 में दोबारा राष्ट्रपति बने तो देश में अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों के बच्चों को जन्म से मिलने वाली स्थायी नागरिकता को खत्म करेंगे। ट्रंप ने कहा था कि वह एक कार्यकारी आदेश जारी कर जन्मजात नागरिकता के कानून को चुनौती देंगे।