ब्रिटेन: 20 वर्षीय युवक ने 24 घंटे में हल किए 6,931 रुबिक क्यूब, बनाया गिनीज रिकॉर्ड
रुबिक क्यूब को दुनिया का सबसे ज्यादा मुश्किल कॉम्बिनेशन वाला पजल्स गेम माना जाता है। एक रुबिक क्यूब को हल करने में लोगों को कई घंटे लग जाते हैं। ऐसे में ब्रिटेन के रहने वाले 20 वर्षीय जॉर्ज स्कोले ने 24 घंटे में 6,931 रुबिक क्यूब्स को हल किया है। ऐसा करके जॉर्ज ने पिछले गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया है। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
सर्वश्रेष्ठ स्पीडक्यूबर ने बनाया नया गिनीज रिकॉर्ड
वर्ल्ड क्यूब एसोसिएशन के मतुाबिक, जॉर्ज स्कोले का नाम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पीडक्यूबर्स में से एक है। उन्होंने लंदन के एक होटल में 9 नवंबर को सुबह 8:00 बजे से 10 नवंबर को सुबह 8:00 बजे तक 6,931 घूमने वाले रुबिक क्यूब्स को हल किया। ऐसा करके उन्होंने पिछला रिकॉर्ड तोड़कर नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है। जॉर्ज ने इस प्रयास को एक लाइव-स्ट्रीम वीडियो के जरिये रिकॉर्ड भी किया।
जॉर्ज ने पिछला रिकॉर्ड तोड़कर बनाया नया रिकॉर्ड
2013 में कनाडा के रहने वाले एरिक लाइमबैक ने 24 घंटे में 5,800 क्यूब को हल करके यह रिकॉर्ड बनाया था। हालांकि, अब जॉर्ज ने 24 घंटे के अंदर 6,931 क्यूब को हल करके पिछला गिनीज रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जॉर्ज ने आठ घंटे तक 3,500 से ज्यादा रुबिक क्यूब को हल कर दिया था यानी औसतन 12 सेकंड में एक क्यूब। वहीं एरिक ने औसतन 14.89 सेकंड में एक क्यूब को हल किया था।
7,000 क्यूब हल करना चाहते थे जॉर्ज
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ बातचीत करते वक्त जॉर्ज ने अपना अनुभव भी शेयर किया है। जॉर्ज ने कहा, "क्यूब को हल करते-करते मैं बहुत थक गया था, लेकिन कमरे में मौजूद बाकी लोग बहुत ही खुश और उत्साहित थे। वो सब ये कहकर जश्न मना रहे थे कि तुम बस रिकॉर्ड तोड़ने के नजदीक हो। मैं 7,000 क्यूब को हल करने का रिकॉर्ड बनाना चाहता थ जो नहीं बन पाया, लेकिन यह भी ठीक है।"
13 साल की उम्र में क्यूब हल करने लगे थे जॉर्ज
न्यूज 18 के मुताबिक, जॉर्ज एक क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी के छात्र हैं और उन्होंने 13 साल की उम्र में रुबिक क्यूब को हल करना शुरू किया था। जॉर्ज ने क्यूब को हल करने के लिए कई सालों तक चार महत्वपूर्ण चरणों की बार-बार प्रैक्टिस की। उन्होंने लगातार प्रैक्टिस और मेहनत करके अपने स्किल्स में सुधार किया और फिर दो विश्व रिकॉर्ड बनाएं। इससे पहले जॉर्ज ने स्केटबोर्ड पर 500 क्यूब को हल करने का गिनीज रिकॉर्ड बनाया था।