पूर्व खिलाड़ी माइकल जॉर्डन के जूते हो रहे नीलाम, 13 लाख रुपये से अधिक पहुंची बोली
क्या है खबर?
अमेरिका के बास्केटबॉल के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल जॉर्डन के प्रसिद्ध व्हाइट कन्वर्स ऑल-स्टार स्नीकर्स को नीलाम किया जा रहा है और इसकी शुरूआती बोली 10,000 डॉलर (करीब 8 लाख रुपये) थी।
अब तक अंतरराष्ट्रीय स्नीकर बिक्री में माइकल के जूतों ने सबसे अधिक कीमत में बिकने के कई रिकॉर्ड कायम किए हैं और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 30 साल से अधिक पुराने ये जूते कितने रूपये में नीलाम होंगे।
आइए आज इन स्नीकर्स की विशेषता जानते हैं।
नीलाम
कहां होगी यह नीलामी?
माइकल ने ये जूते साल 1993 में पैन अमेरिकन गेम्स के दौरान 2 बार पहने थे और उस समय उन्होंने प्रति गेम 17.3 अंक बनाकर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक जीता था।
जॉर्डन के स्नीकर्स की नीलामी 22 मई से शुरू हो चुकी है। नीलामी की बोली केवल ऑनलाइन उपलब्ध है, जो आधिकारिक तौर पर 11 जून को बंद हो जाएगी।
खबर लिखे जाने तक इन जूतों पर 16,106 डॉलर (लगभग 13.29 लाख रुपये) की बोली लब चुकी है।
बयान
30 वर्षों से हेनरी हैरिस के पास थे ये जूते
बास्केटबॉल कोच हेनरी हैरिस ने बताया, "पैन अमेरिकी गेम्स के समापन पर जब माइकल अपना बैग पैक कर रहा था तो उसने मुझे अपने कन्वर्स स्नीकर्स की यह जोड़ी दी थी।"
टूर्नामेंट के बाद से लगभग 30 वर्षों से जूते हैरिस के पास थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1984 के ओलंपिक में जॉर्डन द्वारा पहनी गई कनवर्स फास्टब्रेक्स स्नीकर्स की एक जोड़ी सबसे पहले साल 2017 में 1,90,373 डॉलर में बिकी थी।
स्नीकर्स
माइकल की एयर जॉर्डन स्नीकर्स नीलामी में 18 करोड़ रुपये में बिके
इसी साल अप्रैल के महीने में माइकल के प्रसिद्ध एयर जॉर्डन स्नीकर्स को स्पोर्ट्स फुटवियर की नीलामी में 22 लाख डॉलर (लगभग 18 करोड़ रुपये) में बेचा गया था।
बता दें कि माइकल ने ये जूते साल 1998 के NBA फाइनल (बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप) के दौरान अपने छठे और आखिरी चैंपियनशिप खिताब के दौरान पहने थे।
नीलामी करने वाली संस्था सोथबी के मुताबिक, माइकल के स्नीकर्स 22 लाख डॉलर में बिकने से एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित हुआ।
अन्य चीजें
नीलामी में इन चीजों की भी लगी रिकॉर्ड बोली
इसी साल मार्च में अमेरिकन बेसबॉल खिलाड़ी बेबे रुथ द्वारा इस्तेमाल किया गया एक बल्ला 1.85 लाख डॉलर में बिका, जबकि मई, 2022 में फुटबॉल के दिग्गज डिएगो माराडोना द्वारा पहनी गई जर्सी लगभग 9.28 लाख डॉलर में बिकी।
सितंबर, 2022 में 1998 के NBA फाइनल के पहले गेम में जॉर्डन की पहनी हुई जर्सी 10.1 लाख डॉलर में बिकी थी।
सितंबर, 2021 में जॉर्डन के अन्य एक जोड़ी स्नीकर्स 15 लाख डॉलर में बिके थे।