न्यूजीलैंड के बेन लिस्टर बने पहले कोरोना सब्सीच्यूट क्रिकेटर
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बेन लिस्टर प्रोफेशनल क्रिकेट में इस्तेमाल किए गए पहले कोरोना सब्सीच्यूट बन गए हैं। ऑकलैंड और ओटैगो के बीच प्लंकेट शील्ड गेम की शुरुआत से पहले लिस्टर ने टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज मार्क चैंपमैन की जगह ली। हांग कांग और न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके चैंपमैन मैच की शुरुआत से पहले बीमार थे और उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था।
टॉस के समय हुई थी लिस्टर के नाम की घोषणा
चैंपमैन के टेस्ट का परिणाम आने तक ऑकलैंड के मीडियम पेसर लिस्टर उनके रिप्लेसमेंट बने रहेंगे। अन्य प्लंकेट शील्ड मुकाबलों की अपेक्षा यह मैच एक दिन देरी से शुरु हुआ तो इसी वजह से टॉस के समय ही चैंपमैन के रिप्लेसमेंट की घोषणा करने का समय मिल गया था। पहली पारी में ओटैगो 186 के स्कोर पर सिमट गई थी और लिस्टर ने एक विकेट हासिल किया था।
ऑकलैंड क्रिकेट द्वारा किया गया ट्वीट
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने दी अपनी प्रतिक्रिया
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोच गैरी स्टीड भी यह मुकाबला देख रहे थे और उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने ESPNcricinfo से कहा, "मुझे पता नहीं था कि चैंपमैन स्वस्थ महसूस नहीं कर रहे हैं और उन्हें कोरोना टेस्ट कराना पड़ेगा। मेरे हिसाब से सही चीज करने के लिए उन्हें सजा नहीं मिली तो यह सही है क्योंकि फिलहाल पूरा विश्व काफी कठिन समय से गुजर रहा है।"
जून में ICC लाई थी कोरोना सब्सीच्यूट का नियम
जून में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने क्रिकेट की वापसी पर कोरोना सब्सीच्यूट को मंजूरी दी थी। कोरोना वायरस के कारण लगे ब्रेक के बाद सबसे पहला इंटरनेशनल सीरीज इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था। इसी सीरीज के शुरु होने से पहले ICC ने कोरोना सब्सीच्यूट देने के साथ ही गेंद पर लार का इस्तेमाल करने पर रोक भी लगाई थी। कोरोना सब्सीच्यूट का इस्तेमाल टेस्ट मैचों में किया जा सकता है।
लाबूशेन हैं पहले कन्कूजन सब्सीच्यूट
पिछले साल एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के मार्नश लाबूशेन कन्कूजन सब्सीच्यूट बनने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। स्टीव स्मिथ के सिर पर जोफ्रा आर्चर की बाउंसर लगने के बाद लाबूशेन को यह मौका मिला था।