नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद काश्गर शहर की पूरी आबादी का टेस्ट करेगा चीन
शिनजियांग प्रांत में कोरोना वायरस के कुछ नए मामले सामने आने के बाद चीन एक बार फिर पूरे शहर का टेस्ट करने जा रहा है। दरअसल, प्रशासन ने शिनजियांग के काश्गर शहर के लगभग 47 लाख लोगों का टेस्ट करने का फैसला लिया है। यह टेस्टिंग फिलहाल जारी है और अब तक 138 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन इनमें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं।
एक महिला के संक्रमित होने के बाद शुरू हुई मास टेस्टिंग
दरअसल, काश्गर में कपड़े की फैक्ट्री में काम करने वाली एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। महिला में महामारी के कोई लक्षण नहीं था, लेकिन नियमित जांच के दौरान पाया गया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित है। यह चीन में पिछले 10 दिनों में सामने आया पहला मामला था। उसके बाद पूरे शहर की टेस्टिंग का सिलसिला शुरू हुआ और रविवार दोपहर तक यहां के लगभग 28 लाख लोगों के टेस्ट हो चुके हैं।
अगले दो दिनों में पूरी हो जाएगी पूरे शहर की टेस्टिंग
बीबीसी के अनुसार, ऐहतियात के तौर पर काश्गर शहर में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। टेस्ट करने के लिए शहर में बड़ी संख्या में सेंटर खोले गए हैं। साथ ही कोरोना टेस्ट में नेगेटिव होने की रिपोर्ट लिए बिना किसी को भी शहर छोड़ने की इजाजत नहीं है। हालांकि, बाहर से शहर में आने वाले लोगों पर किसी तरह की पाबंदी नहीं लगाई गई है। अगले दो दिनों में शहर की बाकी आबादी का टेस्ट कर लिया जाएगा।
चीन में आधिकारिक तौर पर 85,810 लोग संक्रमित
चीन कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने में अभी तक सफल नजर आ रहा है, लेकिन नियमित अंतराल पर कुछ मामले सामने आते रहते हैं। यहां बिना लक्षण वाले संक्रमितों को आधिकारिक सूची में शामिल नहीं किया जाता। आधिकारिक तौर पर चीन में 85,810 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है और 4,634 लोगों को महामारी के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। गौरतलब है कि चीन के वुहान शहर से ही इस महामारी की शुरुआत हुई थी।
पांच दिन में हुआ था 90 लाख लोगों का टेस्ट
इससे पहले इसी महीने चीन ने पांच दिनों के भीतर 90 लाख लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट किया था। दरअसल, यहां के किंगडाओ शहर में विदेश से आने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करने वाले अस्पताल से जुड़े लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इस अस्पताल से जुड़े 12 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिनमें से छह में कोई लक्षण नहीं थे। इसके बाद प्रशासन ने पूरे शहर का टेस्ट करने का फैसला किया।
10 दिनों में वुहान की पूरी आबादी का किया था टेस्ट
इससे पहले मई में 10 दिनों में पूरे वुहान शहर की आबादी का टेस्ट किया था। इन 10 दिनों के भीतर लगभग 90 लाख लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट किया गया था। इसके लिए शहर सैकड़ों टेस्टिंग सेंटर खोले गए और हजारों को काम पर लगाया गया। जो लोग सेंटर पर आकर टेस्ट करवाने में सक्षम नहीं थे, कर्मचारियों को उनके घर भेजकर टेस्ट किया गया। पूल टेस्टिंग की मदद से काम को जल्दी अंजाम दिया गया।