स्मार्टफोन को बिना नुकसान पहुंचाए करें सैनिटाइज, अपनाएं ये बेहतरीन तरीके
देश में बढ़ती कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए लोग सुरक्षित रहने के लिए कई चीजों जैसे सैनिटाइजर, मास्क और ग्लव्स का उपयोग कर रहे हैं। हालांकि, सिर्फ अपने आपको ही नहीं बल्कि ज्यादा उपयोग होने वाली चीजें जैसे स्मार्टफोन को भी वायरस से बचाकर रखना चाहिए। इसके लिए लोग सैनिटाइजर का उपयोग करते हैं। ऐसा करने से स्मार्टफोन वायरस से तो बच जाएगा, लेकिन वह खराब हो सकता है। इसलिए इसका संभलकर उपयोग करना चाहिए। आइए, जानें कैसे।
कॉटन का करें इस्तेमाल
ज्यादातर लोग स्मार्टफोन को सैनिटाइज करने के लिए कपड़े का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा वे अपने हाथ में सैनिटाइजर लेकर उसे साफ करने लगते हैं। इसके लिए उन्हें कॉटन का उपयोग करना चाहिए। कॉटन पर सैनिटाइजर लें और उससे आराम से स्मार्टफोन को साफ करें। इस बात का ध्यान रखें कि कॉटन में ज्यादा सैनिटाइजर न हो। कुछ लोग पुरी तरह से कॉटन को सैनिटाइजर में भिंगोकर स्मार्टफोन साफ करने लगते हैं। इससे बचें।
वाइप्स का उपयोग करें
स्मार्टफोन को सैनिटाइज करने के लिए कॉटन के अलावा लोग वाइप्स का भी उपयोग कर सकते हैं। इससे उसके खराब होने का कम खतरा होता है। आजकल बाजार में 70 प्रतिशत एल्कोहल वाले मेडिकेटिड वाइप्स आते हैं। वाइप्स के उपयोग न सिर्फ स्मार्टफोन के खराब होने का कम खतरा होता है बल्कि इससे उसके कोने और बाक पैनल आसानी से साफ हो जाता है और वह वायरस मुक्त हो जाता है।
एंटी बैक्टीरियल पेपर भी अच्छा ऑप्शन
अपने स्मार्टफोन को वायरस से दूर रखने के लिए लोग एंटी बैक्टीरियल टिश्यू पेपर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यह मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध होता है। एंटी बैक्टीरियल टिश्यू पेपर काफी सूखे होते हैं। यही कारण कि इसका उपयोग करने से स्मार्टफोन खराब नहीं होता है। इतना ही नहीं स्मार्टफोन को साफ करते समय हमेशा ध्यान रखें कि कैमरा और स्पीकार आदि पर सैनेिटाइजर का उपयोग न करें। इससे वे खराब हो सकते हैं।
UV लाइट सैनिटाइजर से करें साफ
आप अपने स्मार्टफोन पर किसी प्रकार के लिक्विड का इस्तेमाल किए बिना भी उसे वायरस से बचाकर रख सकते हैं। इसके लिए आप अल्ट्रा वायलेट (UV) लाइट सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आजकल बाजार में ऐसी कई डिवाइसेस मौजूद हैं, जिनकी मदद से स्मार्टफोन को बिना लिक्विड के ही UV लाइट से सैनेिटाइज किया जा सकता है। इससे उसके खराब होने का डर कम होता है। इन तरीकों से स्मार्टफोन को सुरक्षित और वायरस मुक्त रख पाएंगे।