कोरोना वायरस: अमेरिका में दिसंबर में हुईं सबसे अधिक मौतें, आगे की तस्वीर और अधिक डरावनी
कोरोना वायरस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में दिसंबर सबसे बुरा महीना रहा और देश में रिकॉर्ड संख्या में मौतें हुईं। इस महीने के मात्र 26 दिनों में अमेरिका में 63,000 से अधिक लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है। वैक्सीनों का वितरण शुरू होने के बावजूद देश में जल्द स्थिति सुधरने की संभावना बेहद कम है और विशेषज्ञों ने अगले दो महीनों में दिसंबर से भी अधिक मौतों की आशंका जताई है।
नवंबर में हुई थीं 37,000 लोगों की मौत
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर में अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से लगभग 37,000 लोगों की मौत हुई थी और दिसंबर में ये संख्या 63,000 के आंकड़ों को पार कर गई जो महामारी की शुरूआत से अब तक एक महीने में हुई सबसे अधिक मौतें हैं। इस दौरान कई बार एक दिन में 3,000 से अधिक मौतें भी हुई हैं जो अमेरिका और पूरी दुनिया में एक रिकॉर्ड है।
अगले दो महीनों में 1.93 लाख मौतों का अनुमान
अमेरिका के लिए अगले दो महीने के अनुमान और अधिक चिंताजनक हैं और विशेषज्ञों ने क्रिसमस और नई साल के समारोहों के कारण स्थिति के और अधिक खराब होने की आशंका जताई है। यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन के इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मैट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन (IMHE) के अनुसार, दैनिक मौतों की संख्या मध्य जनवरी में अपने चरम पर पहुंच सकती है और अगले दो महीने में 1.93 लाख लोग इस वायरस के कारण अपनी जान गंवा सकते हैं।
1 अप्रैल तक 5.67 लाख मौतें होने का अनुमान
अमेरिका में अभी तक 3.32 लाख लोगों की कोरोना वायरस महामारी की वजह से मौत हो चुकी है और मौजूदा अनुमानों के मुताबिक 1 अप्रैल, 2021 तक देश में 5.67 लाख से अधिक लोगों की मौत हो सकती है। कुल संक्रमितों की बात करें तो देश में 1.90 करोड़ लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और वह संक्रमितों की संख्या के मामले में भी पहले नंबर पर है। देश में रोजाना लगभग दो लाख नए मामले आ रहे हैं।
मौतों में तेज उछाल बेहद चिंतनीय- विशेषज्ञ
आपातकालीन फिजीशियन डॉ लीयना वेन ने CNN से बात करते हुए कहा कि क्रिसमस और नई साल की छुट्टियों के दौरान लोग अपने घर और दोस्तों के पास जरूर जाएंगे और उनके साथ बिना मास्क के खाना खाएंगे। उन्होंने कहा, "जो उछाल हम देखने जा रहे हैं और जितनी जल्दी हम 4 लाख मौतों के आंकड़े को पार करने जा रहे हैं, उसे लेकर मैं बहुत चिंतित हूं।" अन्य विशेषज्ञों ने भी वेन जैसी ही चिंताएं जाहिर की हैं।
वैक्सीनों को मंजूरी उम्मीद की एकमात्र किरण
इन डराने वाले आंकड़ों के बीच कोविड वैक्सीन अमेरिकियों के लिए राहत की एकमात्र उम्मीद है और अभी तक देश में दो वैक्सीनों को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी जा चुकी है। फाइजर और मॉडर्ना की इन वैक्सीनों का स्वास्थ्यकर्मियों और बुजुर्गों पर उपयोग शुरू हो चुका है और अब तक 10 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। हालांकि एक बड़ी आबादी तक वैक्सीन पहुंचने में महीनों लग सकते हैं और इस दौरान जानें जाती रहेंगी।