
कोरोना वायरस: ब्राजील में ठीक होने लगे हालात, मेक्सिको में सर्वाधिक स्वास्थ्यकर्मियों की मौत
क्या है खबर?
बीते साल चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस (COVID-19) का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है।
पूरी दुनिया में अभी तक 2.60 करोड़ से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 8.63 लाख लोगों की इसके कारण मौत हो गई है।
अब दूसरे सबसे प्रभावित देश ब्राजील में हालात सुधरते दिख रहे हैं। दूसरी तरफ मेक्सिको में अब तक सबसे ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी कोरोना का शिकार हुए हैं।
आइये, बड़े वैश्विक अपडेट्स पर नजर डालते हैं।
कोरोना संकट
ब्राजील में कम हो रही रोज होने वाली मौतों की संख्या
ब्राजील में मई के बाद पहली बार महामारी का प्रकोप कम होता नजर आ रहा है।
यहां बीते सोमवार से रोजाना होने वाली मौतों का आंकड़ा 900 से कम रह रहा है, जो पिछले 3.5 महीनों का सबसे निचला स्तर है।
अब ब्राजील इस मामले में भारत और अमेरिका से पीछे हो गया है। इसके अलावा यहां ट्रांसमिशन रेट घटकर 1 से कम हो गई है।
ब्राजील में लगभग 40 लाख संक्रमितों में से 1.23 लाख की मौत हुई हैं।
कोरोना वायरस
मेक्सिको में 1,320 स्वास्थ्यकर्मियों की मौत
मेक्सिको में कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा हो गई है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, यहां अब तक 1,320 स्वास्थ्यकर्मी इस खतरनाक वायरस के कारण दम तोड़ चुके हैं। वहीं अमेरिका में 1,077, इंग्लैंड में 649 और ब्राजील में 634 स्वास्थ्यकर्मियों की मौत हुई है।
अगर मेक्सिको में संक्रमण की बात की जाए तो यहां लगभग 6.11 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और कुल 65,816 लोगों की मौत हुई है।
वैक्सीन
चीन ने एविएशन कर्मियों को दी वैक्सीन
चीन ने नागरिक उड्डयन सेवाओं में तैनात कर्मचारियों को कोरोना वायरस की प्रायोगिक वैक्सीन की खुराक दी है।
चीन ने जुलाई में सेना और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मचारियों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए वैक्सीन के आपातकाल इस्तेमाल की मंजूरी दी थी। चीन को डर है कि दोबारा अर्थव्यवस्था खुलने के कारण फिर से संक्रमण हावी न हो जाए।
यहां अब तक 89,953 लोग संक्रमित हुए हैं और 4,727 मौतें हुई हैं।
ऑस्ट्रेलिया
मेलबर्न में पांच सप्ताह से जारी है लॉकडाउन
ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत में भी तेजी से संक्रमण फैलता जा रहा है। यहां बीते कुछ दिनों से लगातार तीन अंकों में नए मरीज मिल रहे हैं।
ऐसा माना जा रहा था कि यहां संक्रमण की दूसरी लहर शांत हो गई है, लेकिन नए मामलों ने इस उम्मीद पर पानी फेर दिया है।
विक्टोरिया की राजधानी मेलबर्न में संक्रमण रोकने के लिए बीते सप्ताह से लॉकडाउन लागू है।
ऑस्ट्रेलिया में 26,000 से ज्यादा मामले हैं और 678 मौते हुई हैं।
डाटा
इंडोनेशिया में बीते दिन मिले रिकॉर्ड नए मरीज
इंडोनेशिया में बीते दिन रिकॉर्ड 3,622 नए मरीज मिले और 134 मौते हुईं। यह 22 जुलाई के बाद एक दिन मे होने वाली सर्वाधिक मौते हैं। यहां अब तक कुल 1.84 लाख लोग संक्रमित मिले हैं और 7,750 की मौत हुई है।
कोरोना संक्रमण
ये हैं तीन सबसे अधिक प्रभावित देशों के हालात
अमेरिका, ब्राजील और भारत कोरोना वायरस के कारण तीन शीर्ष प्रभावित देश बने हुए हैं।
इनमें से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में 61.14 लाख संक्रमितों में से 1.85 लाख की मौत हो चुकी है।
दूसरे नंबर पर मौजूद ब्राजील में 39.97 लाख लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और 1.23 लाख की मौत हुई है।
वहीं भारत की बात करें यहां अब तक 38.53 लाख लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं और 67,376 लोगों को जान गंवानी पड़ी है।