
कोरोना वायरस की चपेट में आ चुकी हैं दुनियाभर की ये बड़ी और महत्वपूर्ण शख्सियतें
क्या है खबर?
बीते साल चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस (COVID-19) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है।
150 से ज्यादा देश इसकी चपेट में है और जल्द ही इससे राहत मिलने की कोई उम्मीद भी नजर नहीं आ रही।
दुनियाभर में दो करोड़ से ज्यादा लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से सात लाख से ज्यादा की मौत हो चुकी है।
अमेरिका जैसी महाशक्ति भी इस वायरस के आगे घुटने टेक चुकी है।
जानकारी
कोरोना वायरस की चपेट में आईं कई बड़ी हस्तियां
इस वायरस ने अपनी चपेट में आने वाले किसी भी शख्स को नहीं बख्शा है। चाहे वह कितनी भी बड़ी हस्ती क्यों न हो। आइये, एक नजर डालते हैं कि अभी तक दुनियाभर की कौन सी बड़ी हस्तियां इसकी चपेट में आ चुकी हैं।
कोरोना संक्रमण
बोलिविया और ब्राजील के राष्ट्रपति
बोलिविया की राष्ट्रपति जीनाइन एंदेज 9 जुलाई को संक्रमित पाई गई थीं। बोलिवियाई सरकार ने जानकारी दी थी कि राष्ट्रपति के अलावा स्वास्थ्य मंत्री समेत सात मंत्रियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
शुरुआती दौर में कोरोना वायरस की 'हल्का बुखार' बताने वाले ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो 7 जुलाई को खुद इसकी चपेट में आ गए थे।
उनके ठीक होने के पांच दिन बाद उनकी पत्नी मिशेल बोलसोनारो भी कोरोना संक्रमित पाई गई थीं।
जानकारी
कोरोना के कारण बोरिस जॉनसन को होना पड़ा था ICU में भर्ती
यूनाइडेट किंगडम के 55 वर्षीय प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 27 मार्च को जानकारी दी कि उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई है। बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। 6 अप्रैल को उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया था।
संक्रमण
दक्षिण सूडान के उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी पाए गए कोरोना पॉजीटिव
दक्षिण सूडान के उप राष्ट्रपति रिक मचार और उनकी पत्नी एंजेलिना टेनी 18 मई को संक्रमित पाए गए थे। टेनी रक्षा मंत्रालय का भार संभालती हैं।
अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री फिरोजुद्दीन फिरोज 7 मई को इस वायरस की चपेट में आए थे।
पाकिस्तान के सबसे बड़े चैरिटी संगठन ईदी फाउंडेशन के प्रमुख फैजल ईदी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
उनके अलावा पाकिस्तान के रेलवे मंत्री शेख रशीद अहमद 8 जून को कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे।
जानकारी
अमित शाह और शिवराज सिंह चौहान पाए गए थे संक्रमित
भारत में कोरोना वायरस ने कई बड़े नेताओं को अपना शिकार बनाया था। गृह मंत्री अमित शाह, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा, केंद्रीय मंत्री अर्जुल मेघवाल समेत मंत्री संक्रमित हो चुके हैं।
संक्रमण
प्रिंस चार्ल्स भी आए कोरोना की चपेट में
ब्रिटिश राजघराने के प्रिंस चार्ल्स 25 मार्च को कोरोना संक्रमित पाए गए। उनकी पत्नी कैमिला का भी टेस्ट किया था, लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई।
ऑस्ट्रेलिया के गृह मंत्री पीटर डुटन कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पाल में भर्ती किए गए थे।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी ग्रिगोरी ट्रूडो में UK से लौटने के बाद संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मिलकर लौटने के बाद जाएर बोलसोनारो के प्रेस सचिव संक्रमित पाए गए थे।
जानकारी
रूस के प्रधानमंत्री में भी हुई संक्रमण की पुष्टि
रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन ने 30 अप्रैल को जानकारी दी कि उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्षी दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के वरिष्ठ नेता शाहीद खकान अब्बासी 8 जून को संक्रमित पाए गए थे।
संक्रमण
कई सेलिब्रिटिज भी कोरोना की चपेट में
नेताओं और मंत्रियों के अलावा कई सेलिब्रिटीज भी इस वायरस की चपेट में आई हैं।
हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रिटा विल्सन 11 मार्च को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उस वक्त वो ऑस्ट्रेलिया में थे।
ब्रिटिश अभिनेता और संगीतकार इद्रिस एल्बा में 16 मार्च को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
गेम ऑफ थ्रोन्स में नजर आ चुके 41 वर्षीय अभिनेता क्रिस्टोफर हिवजू भी इस खतरनाक वायरस के कहर से बच नहीं पाए।
जानकारी
बच्चन परिवार महामारी को हराकर हुआ ठीक
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के साथ-साथ अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन को कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके अलावा मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम भी कोरोना संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती हैं।
संक्रमण
कई खिलाड़ी भी आए वायरस की चपेट में
रियल मैड्रिड के फॉरवर्ड मैरियानो डियाज 29 जुलाई को कोरोना संक्रमित पाया गया था।
दुनिया के नंबर 1 टेनिस प्लेयर नोवाक जाकोविक और उनकी पत्नी में 23 जून को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
इंग्लिश प्रीमियर लीग के 12 खिलाड़ी और टीम स्टाफ अब तक संक्रमित हो चुके हैं।
NBA के कई खिलाड़ी अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी शाहिद अफरीदी में 13 जून को संक्रमण की पुष्टि हुई थी।