सऊदी अरब ने भारत समेत कई देशों की यात्रा पर रोक लगाई, नियम तोड़ने पर कार्रवाई
सऊदी ने अपने नागरिकों के भारत और पाकिस्तान समेत कई देशों में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। अगर कोई इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उस पर तीन साल के लिए ट्रैवल बैन लगा दिया जाएगा। यहां की सरकारी समाचार एजेंसी SPA ने यह जानकारी दी है। बताया गया है कि कोरोना संक्रमण और अलग-अलग देशों में सामने आ रहे नए वेरिएंट्स से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है।
इन देशों की यात्रा पर भी पाबंदी
सऊदी अरब ने कोरोना संकट को देखते हुए भारत और पाकिस्तान समेत दक्षिण अफ्रीका, अर्जेंटीना, ब्राजील, मिस्र, इथियोपिया, संयुक्त अरब अमीरात, लेबनान, इंडोनेशिया और वियतनाम समेत कई देशों को 'रेड लिस्ट' में डाला है। फिलहाल सऊदी के नागरिक इन देशों की यात्रा नहीं कर सकते।
सऊदी के अधिकारियों का क्या कहना है?
SPA ने सऊदी अरब के गृह मंत्रालय के अधिकारी के हवाले से लिखा है कि कई नागरिकों ने इस साल मई में बिना सरकारी अनुमति के विदेशी यात्राएं की और यात्रा से जुड़े नियमों का उल्लंघन किया था। अधिकारी ने कहा कि अगर कोई नागरिक ऐसी गतिविधियों में शामिल पाया जाता है तो लौटने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ भारी जुर्माना लगाया जाएगा और तीन साल तक उसके यात्रा करने पर प्रतिबंध रहेगा।
कोरोना संकट से जूझ रहे देशों की यात्रा पर पाबंदी
गृह मंत्रालय ने कहा कि नागरिक 'रेड लिस्ट' में शामिल देशों के अलावा उन देशों की यात्राएं भी नहीं कर सकेंगे, जिन्होंने अभी तक संक्रमण पर नियंत्रण नहीं पाया है। इन देशों में सीधे या किसी दूसरे देश होते हुए जाना भी प्रतिबंधित है।
सऊदी अरब में कोरोना संक्रमण की क्या स्थिति?
करीब तीन करोड़ की आबादी वाले सऊदी अरब में मंगलवार को कोरोना के 1,379 नए मामले सामने आए थे। यहां अब तक कुल 5.20 लाख लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है और करीब 8,200 लोगों को कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। पिछले साल जून में यहां महामारी अपनी पीक पर थी, जब रोजाना 4,000 से अधिक मामले सामने आ रहे थे। जनवरी में यहां दैनिक मामलों की संख्या 100 से कम हो गई थी।
दुनियाभर में 19.53 करोड़ लोग संक्रमित
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 19.53 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 41.78 लाख लोगों की मौत हुई है। सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में 3.46 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 6.11 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका के बाद भारत दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश है और यहां लगभग 3.15 करोड़ लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और 4,22,022 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।