
सेना प्रमुख जनरल नरवणे का चीन और पाकिस्तान को संदेश- हमारे धैर्य की परीक्षा न लें
क्या है खबर?
चीन और पाकिस्तान को साफ संदेश देते हुए थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने शुक्रवार को कहा कि किसी को भी भारत के धैर्य की परीक्षा लेने की गलती नहीं करनी चाहिए।
सेना दिवस पर अपने संबोधन में जनरल नरवणे ने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि भारत राजनीतिक प्रयासों और बातचीत के जरिये सीमा से जुड़े गतिरोधों का हल निकालने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन किसी को भी इसके धैर्य की परीक्षा लेने की गलती नहीं करनी चाहिए।
बयान
सीमा पर एकतरफा बदलाव की कोशिशों का मुहंतोड़ जवाब दिया गया- नरवणे
सेना दिवस के मौके पर दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में अपने संबोधन में नरवणे ने कहा कि सीमा पर एकतरफा बदलाव करने की साजिश का मुंहतोड़ जवाब दिया गया और पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी के शहीद जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा, "मैं भरोसा देेता हूं कि गलवान के शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। भारतीय सेना किसी को भी देश की सुरक्षा और संप्रभुता को नुकसान नहीं पहुंचाने देगी।"
जानकारी
बातचीत से मौजूदा स्थिति का हल निकालने की कोशिश- नरवणे
जनरल नरवणे ने कहा कि चीन के साथ विवाद सुलझाने के लिए दोनों देशों के बीच आठ दौर की सैन्य बातचीत हो चुकी है। दोनों देशों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मौजूदा स्थिति का हल निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं।
बयान
"आतंकियों का सुरक्षित ठिकाना बना हुआ है पाकिस्तान"
वहीं पाकिस्तान पर टिप्पणी करते हुए जनरल नरवणे ने कहा कि पड़ोसी देश आंतकवादियों के लिए सुरक्षित ठिकाना बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि सीमा पर दुश्मन को करारा जवाब दिया जा रहा है। पाकिस्तान आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बना हुआ है। नियंत्रण रेखा के उस पार ट्रेनिंग कैंपों में लगभग 300-400 आंतकी घुसपैठ के लिए तैयार बैठे हैं।
उन्होंने कहा कि सेना पूरी मुस्तैदी के साथ हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
संबोधन
पाकिस्तान की तरफ से बढ़ रही है सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं- नरवणे
उन्होंने आगे कहा कि पिछले साल पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन की 40 प्रतिशत अधिक घटनाएं हुई हैं। इससे पाकिस्तान के नापाक इरादों का पता चलता है। पड़ोसी देश की तरफ से ड्रोन के जरिये हथियारों की तस्करी के प्रयास भी किए गए।
जनरल नरवणे ने कहा कि पाकिस्तान की सीमा से सटी कई सुरंगों का भी सुरक्षाबलों ने पता लगाया है और जम्मू-कश्मीर में लगभग 200 आतंकवादियों को ढेर किया जा चुका है।
बयान
आधुनिकीकरण की तरफ बढ़ रही सेना
सेना दिवस पर अपने संबोधन में जनरल नरवणे ने कहा कि सेना ठोस कदमों के साथ अपने आधुनिकीकरण की दिशा में बढ़ रही है। आपातकालीन और फास्ट-ट्रैक योजनाओं के तहत सेना ने लगभग 5,000 करोड़ रुपये के उपकरण खरीदे हैं।