मेहुल चोकसी ने किया खुद के अपहरण का दावा, कहा- RAW एजेंटे ने की थी मारपीट
कैरिबियाई देश डोमिनिका की कोर्ट ने जमानत मिलने के बाद एंटीगुआ और बारबूडा पहुंचे भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी ने चौंकाने वाला दावा किया है। चोकसी का आरोप है कि रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के दो एजेंटों ने उसका एंटीगुआ से अपहरण किया था। इतना ही नहीं उन्होंने दोनों RAW एजेंटों की पहचान करते हुए उन पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। बता दें कि चोकसी को 13 जुलाई को डोमिनिका की कोर्ट ने जमानत दी थी।
चोकसी ने की दोनों RAW एजेंट की पहचान
चोकसी ने इंडिया टुडे को बताया, "मुझे विश्वास था कि वो (गुरमीत सिंह और गुरजीत भंडाल) RAW एजेंट थे। जब मैं डोमिनिका पहुंचा, तो मैंने RAW एजेंटों के बारे में कहानियां सुनीं और वो दुनिया भर के द्वीपों और स्थानों के आसपास हैं।" उन्होंने आगे कहा, "इन दोनों ने कहा कि वो RAW एजेंट थे और मुझे पूछताछ के लिए ले जा रहे थे। वो मेरे साथ बहुत सख्त थे और उन्होंने मुझे अगवा करने से पहले पीटा भी था।"
चोकसी ने किया अपनी गर्लफ्रेंड के घर से अपहरण करने का दावा
चोकसी ने बताया, "23 मई को मैं अपनी गर्लफ्रेंड बारबरा जराबिका के घर उसे लेने गया था। उसने मुझे अंदर बुला लिया। मुझे कुछ भी गलत नहीं लगा। मैंने अपनी कार उसके घर के सामने खड़ी की और अंदर चला गया।" उन्होंने कहा, "जराबिका वाइन पी रही थी और उसने मुझे सोफ़े पर बैठा दिया। तीन-चार मिनट बाद कुछ लोग घर में घुस गए। उन्होंने कहा कि वह मुझे जानते हैं और पूछताछ के लिए ले जा रहे हैं।"
चोकसी ने कही अपहरण को लेकर तीन साल से अफवाह चलने की बात
चोकसी ने यह भी दावा किया कि वह 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद से अपने अपहरण के बारे में अफवाहें सुन रहा था। उन्होंने कहा, "मुझे बताया गया था कि एक विमान आ रहा है और कई लोगों ने कहा कि वो आपको देख रहे हैं और आपको बाहर ले जाएंगे और आपको मार डालेंगे।" उन्होंने कहा कि जब एंटीगुआ में भारत से कोरोना वैक्सीन आई तो लोगों ने कहा था कि यह आपके बदले में आई है।"
चौकसी की शिकायत में है इनका नाम
चोकसी को 26 मई को एंटीगुआ और बारबुडा से अवैध प्रवेश करने के आरोप में डोमिनिका में गिरफ्तार किया गया था, जहां वह जनवरी 2018 से रह रहा है। एंटिगुआ पुलिस को दी गई शिकायत में चोकसी ने कहा था कि वह एंटीगुआ का नागरिक है और उसे जबरन डोमिनिका लाया गया था। उनकी कानूनी टीम ने चार लोगों की पहचान की थी। इनमें हंगेरियन नागरिक बारबरा जराबिका, ब्रिटिश भारतीय गुरमीत सिंह, गुरजीत सिंह भंडाल] गुरदीप बाथ शामिल है।
13,500 करोड़ रुपये के PNB घोटाले में शामिल है चोकसी
गीतांजलि ग्रुप का चेयरमैन मेहुल चोकसी लगभग 13,500 करोड़ के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले (PNB) के मुख्य आरोपियों में से एक है। PNB घोटाला सामने आने के बाद चोकसी भारत छोड़कर भाग गया था। चोकसी और उसके भतीजे नीरव मोदी, दोनों ने फर्जी कागजों के सहारे भारतीय बैंकों से कर्ज लिया था। भारत से फरार होने के बाद चोकसी एंटीगुआ और बारबूडा में रह रहा है और गिरफ्तार नीरव मोदी लंदन की जेल में बंद है।