LOADING...
झारखंड में अलकायदा का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, कई राज्यों के युवाओं का कर रहा था ब्रेनवॉश

झारखंड में अलकायदा का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, कई राज्यों के युवाओं का कर रहा था ब्रेनवॉश

Sep 22, 2019
07:45 pm

क्या है खबर?

झारखंड पुलिस के आतंकरोधी दस्ते (ATS) ने शनिवार रात को जमशेदपुर में आतंकी संगठन अलकायदा के संदिग्ध आतंकी कलिमुद्दीन मुजाहिरी को दबोच लिया। अलकायदा इन इंडियन सब-कॉन्टिनेंट (AQIS) का सदस्य और मोस्ट वांटेड संदिग्ध आतंकी मुजाहिरी को टाटानगर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार करके रांची लाया गया है। एक मदरसे का मालिक मुजाहिरी पिछले तीन साल से फरार चल रहा था। पुलिस का मानना है कि उसकी गिरफ्तारी से झारखंड में AQIS के नेटवर्क का पता लगाने में बहुत मदद मिलेगी।

फरार

पुलिस ने बचने के लिए जगह और पहचान बदलता रहता था मुजाहिरी

झारखंड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) मुरारी लाल मीणा ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीन साल से फरार चल रहा मुजाहिरी अपनी जगह और पहचान बदलता रहता था और इसलिए उस पर नजर रखने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई थी। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि वह जमशेदपुर में आजाद नगर स्थित अपने घर आया है और उसे टाटानगर रेलवे स्टेशन पर दबोच लिया गया।

जानकारी

पहले भी गिरफ्तार हो चुका है मुजाहिरी

बता दें कि मुजाहिरी को उसके बेटे हुजैफा के साथ पहले भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन स्थानीय नेताओं के इस आश्वासन पर कि जरूरत पड़ने पर वो उन दोनों को पुलिस स्टेशन में पेश करेंगे, जमशेदपुर पुलिस ने उन्हें रिहा कर दिया था।

Advertisement

कार्य

बांग्लादेश, सऊदी अरब और दक्षिण अफ्रीका आता-जाता रहता था मुजाहिरी

रिहा होने के बाद मुजाहिरी और हुजैफा भागकर बांग्लादेश या नेपाल चले गए। ADGP मीणा ने बताया कि मुजाहिरी बांग्लादेश, सऊदी अरब और दक्षिण अफ्रीका आता-जाता रहता था और झारखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मुंबई, कोलकाता और आसनसोल के युवाओं का ब्रेनवॉश करके उन्हें AQIS से जोड़ रहा था। उन्होंने कहा कि मुजाहिरी की गिरफ्तारी से झारखंड में AQIS के नेटवर्क का पता लगाने और उसे निष्क्रिय करने में बहुत मदद मिलेगी।

Advertisement

आतंकी रिश्ते

AQIS के टॉप कमांडर का करीबी था मुजाहिरी

मीणा ने बताया कि मुजाहिरी का AQIS के टॉप कमांडर रहमान अली खान कटकी और जमशेदपुर के अब्दुल सामी के साथ करीबी संपर्क था। कटकी हमेशा मुजाहिरी के घर या मदरसे में रहता था और इसे छिपने की जगह के तौर पर इस्तेमाल करता था। कटकी को दिसंबर 2015 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ओडिशा से गिरफ्तार किया था। वहीं सामी को जनवरी 2016 में हरियाणा के नूह से गिरफ्तार किया गया था।

कोर्ट की कार्रवाई

AQIS के नौ संदिग्धों को फरार घोषित कर चुकी है कोर्ट

बता दें कि मुजाहिरी भारत में AQIS का नौवां ऐसा संदिग्ध है जिन्हें कोर्ट फरार घोषित कर चुकी है। जमेशदपुर की जिला अदालत ने सितंबर 2016 में मुजाहिरी को फरार घोषित किया था। AQIS के फरार नौ संदिग्ध आतंकियों मे से चार झारखंड से हैं। मुजाहिरी और सीमा के अलावा झारखंड से आने वाले एक अन्य संदिग्ध सईद मोहम्मद जीशान अली हैदर का 2017 में सऊदी अरब से प्रत्यर्पण किया गया था। चौथा संदिग्ध अबू सुफियान फरार चल रहा है।

Advertisement