
क्वाड देशों ने पहलगाम हमले की निंदा की, कहा- अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाएं
क्या है खबर?
क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों ने अमेरिका के वाशिंगटन में चल रही बैठक के दौरान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया वाले क्वाड समूह ने पहलगाम हमले के अपराधियों, आयोजकों और वित्तपोषकों को बिना देरी किए न्याय के कठघरे में लाने का आह्वान किया है। बैठक के बाद संयुक्त बयान में विदेश मंत्रियों ने सीमा पार आतंकवाद सहित अन्य आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद के खिलाफ अपना स्पष्ट विरोध दोहराया।
निंदा
क्वाड देशों ने अपने बयान में क्या कहा?
क्वाड ने अपने बयान में कहा, "क्वाड सीमा पार आतंकवाद सहित सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद की स्पष्ट रूप से निंदा करता है और आतंकवाद विरोधी सहयोग के लिए अपनी प्रतिबद्धता को नवीनीकृत करता है। हम पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं, जिसमें 25 भारतीय नागरिकों और एक नेपाली नागरिक की जान चली गई थी, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे। हमारी पीड़ितों परिवारों के प्रति गहरी संवेदना हैं। "
बयान
संयुक्त राष्ट्र में शामिल देशों से सहयोग का आग्रह
बयान में आगे कहा गया कि क्वाड इस निंदनीय कृत्य के अपराधियों, आयोजकों और वित्तपोषकों को बिना किसी देरी के न्याय के कटघरे में लाने का आह्वान करते हैं। समूह ने सभी संयुक्त राष्ट्र सदस्य देशों से अंतरराष्ट्रीय कानून और प्रासंगिक संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के तहत अपने दायित्वों को पूरा करते हुए इस संबंध में जांच कर रहे सभी संबंधित अधिकारियों के साथ सक्रिय रूप से सहयोग करने का आग्रह किया है।
बैठक
बैठक में किन मुद्दों पर हुई चर्चा?
क्वाड बैठक में विदेश मंत्रियों ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों की विस्तृत श्रृंखला पर चर्चा की, जिसमें आतंकवाद-रोधी सहयोग पर विशेष ध्यान दिया गया। इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहाकि आतंकवाद के पीड़ितों और अपराधियों को कभी भी समान नहीं माना जाना चाहिए और भारत को आतंकवाद के खिलाफ अपने लोगों की रक्षा करने का पूरा अधिकार है। बैठक में जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया, ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनी वोंग भी शामिल रहे।
समूह
क्या है क्वाड?
क्वाड लोकतांत्रिक व्यवस्था वाले भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया का एक समूह है जिसका मौजूदा मकसद हिंद प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता, शांति और स्वतंत्रता को बढ़ावा देना है। दिसंबर, 2004 में हिंद महासागर में आई सुनामी के बाद एक साझेदारी के तौर पर क्वाड की शुरूआत हुई थी। हालांकि, इसे औपचारिक रूप 2007 में तत्कालीन जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने दिया था। क्वाड का पहला आधिकारिक सम्मेलन मार्च, 2021 में हुआ था।
हमला
पहलगाम हमले में मारे गए थे 26 पर्यटक
पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों का धर्म पूछकर उनको गोली मारी थी, जिसके बाद पूरे देश में आक्रोश फैल गया। भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया। इसके बाद 7 मई को भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर नष्ट किया। पाकिस्तान ने भी भारत पर मिसाइल-ड्रोन दागे, जिसे निष्प्रभावी किया गया। पाकिस्तान ने 10 मई को युद्ध विराम की पहल की।