
NIA ने पहलगाम आतंकी हमले पर पर्यटकों और लोगों से मदद मांगी, नंबर जारी किया
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुई आतंकी घटना की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सबूत जुटाने के लिए लोगों और पर्यटकों से मदद मांगी है।
एजेंसी ने एक्स पर पत्र जारी लिखा, 'NIA लोगों से अपील करता है कि वे पहलगाम आतंकी हमले की सूचनाएं देने की कृपा करें। फोन नंबर जारी किए गए हैं।'
एजेंसी ने लोगों से मोबाइल नंबर 96549-58816 या लैंडलाइन नंबर 011-24368800 पर कॉल करने को कहा है।
पत्र
NIA ने पत्र में क्या लिखा?
NIA ने पत्र में लिखा, "एजेंसी ने सभी पर्यटकों, आगंतुकों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि उनके पास पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले से संबंधित कोई और जानकारी, फोटो या वीडियो हो तो वे तुरंत एजेंसी से संपर्क करें। एजेंसी ने हमले के विभिन्न पहलुओं को दिखाने वाली बड़ी संख्या में तस्वीरें और वीडियो पहले ही अपने कब्जे में ले लिए हैं और उनकी जांच कर रही है।"
अपील
व्यक्तिगत जानकारी भी मांगी
एजेंसी ने आगे लिखा, "एजेंसी ने अधिक तीव्रता से जांच बढ़ाने का फैसला किया है ताकि मानवता के खिलाफ इस जघन्य अपराध की जांच में कोई उपयोगी जानकारी या सबूत छूट न जाए। आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल के ज़रिए अपील में दिए गए नंबर पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी दें और जैसी जानकारी देना चाहते हैं उसका विवरण भी दें। इसके बाद NIA का एक वरिष्ठ अधिकारी कॉल करने वाले से संपर्क करेगा।
जांच
पहलगाम में डेरा डाले है टीम
केंद्रीय एजेंसी ने बताया कि 22 अप्रैल को आतंकी हमले के बाद कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए थे, इसलिए एजेंसी बारीकी से जांच कर रही है।
एजेंसी ने बताया कि वह मामले की जांच के लिए पहलगाम में डेरा जमाए हुए है और लोगों से पूछताछ कर रही है।
बता दें कि बैसरन घाटी में हुए हमले में 26 निर्दोष पर्यटक मारे गए थे। भारत ने अब उस हमले का 'ऑपरेशन सिंदूर' से जवाब दिया है।
ट्विटर पोस्ट
NIA का पत्र
NIA Appeals to People to Share Information on Pahalgam Terror Attack, Releases Phone Numbers pic.twitter.com/tEHN5woMIB
— NIA India (@NIA_India) May 7, 2025